• English
  • Login / Register

होण्डा अमेज़ : होण्डा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2015 05:11 pm । manish

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जापान की अग्रणी वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा ने सितम्बर, 2015 का अपने सेल्स फिगर (बिक्री आंकड़े) जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी की पिछले महिने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब होण्डा अमेज़ को गया है। सितम्बर में होण्डा अमेज़ की 6,577 यूनिट बेची गई है जिसने होण्डा सिटी, जैज़ और मोबिलियो को पीछे छोड़ा है।

 

होण्डा ने सितम्बर में होण्डा सिटी : 5,702 यूनिट, जैज़ : 4,762, ब्रियो : 759, मोबिलियो : 643 और सीआर-वी : 66 यूनिट कारें बेची हैं। वहीं बात करें अगस्त, 2015 की तो यह खिताब होण्डा जैज़ को दिया गया था। आपको बता दें कि देश में मारूति सुजु़की, हुडंई और टाटा के बाद होण्डा चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। 

अधिक पढ़ें : होण्डा जैज़ - होण्डा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (अगस्त रिपोर्ट)

कम्पनी के कुल बिक्री आंकड़ों पर एक नजर डालें तो सितम्बर, 2015 में होण्डा ने कुल 19,291 कारें बेची हैं जिसमें एक्सपोर्ट सेल्स भी शामिल है। वहीं तुलना करें पिछले साल से तो कंपनी ने पिछले साल सितम्बर, 2014 में कुल 15,395 यूनिट कारें बेची थी। इस आंकड़ों के अनुसार कंपनी की कुल बिक्री में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

अधिक पढ़ें : होण्डा इण्डिया ने खराबी के चलते फिर से वापस मंगवाई 2.23 लाख कारें, जांचे अपना माॅडल

भारतीय बाजार में होण्डा की उपस्थिति की बात करें तो देश में होण्डा ने सितम्बर, 2015 में कुल 18,509 यूनिट कारें बेची है, जो पिछले साल सितम्बर, 2014 की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक हैं। दूसरी ओर, पिछले साल सितम्बर, 2014 में बेचे गए 380 यूनिट के मुकाबले सितम्बर, 2015 में 782 यूनिट कारें बेची गई हैं, जो 106 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कराती है। 

अधिक पढ़ें : होण्डा ने अनविल्ड किया 2016-अकाॅर्ड का फेसलिफ्ट वर्जन

जानें : होण्डा अमेज की कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience