• English
    • Login / Register

    होण्डा जैज़: होण्डा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

    प्रकाशित: अगस्त 05, 2015 07:49 pm । manish

    15 Views
    • Write a कमेंट

    पिछले महिने ही लाॅन्च हुई प्रिमियम हैचबैक होण्डा जैज़ इस ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। जुलाई-2015 में होण्डा ने जैज़ की 6,676 यूनिट बेचीं है जो इस ब्रांड सीरीज़ में सबसे ज्यादा है। इस दौड़ में जैज़ ने होण्डा सिटी को पीछे छोड़ा है जिसकी पिछले महिने में की 5,180 इकाईयां बेची गई है। इससे पहले सिटी होण्डा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार रही है। इन आंकड़ों के सहारे ही जुलाई-2015 में होण्डा की बिक्री में 18 प्रतिषत का उछाल आया है। पिछले साल जुलाई-2014 में बेची गई 15,709 यूनिट के मुकाबले इस बार जुलाई-2015 में 18,606 यूनिट होण्डा कारों की बिक्री हुई है।

    बात करें होण्डा जैज़ के फर्स्ट जनरेशन वर्जन की तो 2011 में जब इसे पहली बार उतारा गया था, तो इसकी कीमत और फीचर्स ग्राहकों के गले न उतर पाने के कारण होण्डा ने इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया था, लेकिन सैकेण्ड जनरेशन में होण्डा ने अपनी पिछली गलती न दोहराते हुए एक नए अंदाज में इसे पेश किया। इस बार जैज़ को एडवांस फीचर्स के साथ किफायती प्राइज़ रेंज के साथ पैश किया गया है। होण्डा की यह डिज़ाइन और क्रिएटिविटी इस बार सभी के दिलों पर झा गई और रिजल्ट सब के सामने है।

    जैज़ में होण्डा सिटी की तरह 1.5 लीटर आई-डीटेक (I-DTEC) डीज़ल इंजन लगा है, वहीं इसके इसके पेट्रोल माॅडल में होण्डा अमेज़ व ब्रियो की तरह 1.2 लीटर आई-वीटेक (I-VTEC) इंजन लगा है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में होण्डा जैज़ का सीधा मुकाबला हुंडई एलीट आई20, मारूति सुजु़की स्विफ्ट के साथ अन्य कारों से हो रहा है।

    was this article helpful ?

    होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience