साउथ कोरिया में हुंडई ने इंजन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट किया बंद : रिपोर्ट
प्रकाशित: दिसंबर 30, 2021 04:07 pm । सोनू
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
साउथ कोरिया की मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि हुंडई ने वहां की आर एंड डी फेसिलिटी में इंजन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। कंपनी की साउथ कोरियन आर एंड डी डिविजन में 12,000 कर्मचारी काम करते हैं और इनका फोकस अब इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने पर होगा। कंपनी ने हाल ही में एक बैटरी डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हुंडई ने केवल इंजन डेवलपमेंट प्रोग्राम को ही बंद नहीं दिया है बल्कि नए आईसीई मॉडल्स नहीं निकालने की पॉलिसी भी जारी की है।
प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम को मिलाकर अब एक टीम बना दी गई है जो नई ईवी मॉडल को डेवलपमेंट का काम करेगी। इसी के साथ कंपनी के नामयांग रिसर्च इंस्टीट्यूट का भी पुनर्गठन होगा जो ज्यादा माइलेज वाले नए मॉडल्स डेवलपमेंट करेगी।
हुंडई ने हाल ही में आईसीई वाले मॉडल्स के बेहतर विकल्प के रूप में ईवी और हाइड्रोजन-पावर्ड कारों पर काम शुरू किया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए आयनिक नाम से सब-ब्रांड भी पेश किया है और इस ब्रांड के तहत हाइड्रोजन-पावर्ड नेक्सो को पेश किया गया है।
भारतीय कार मार्केट की बात करें तो यहां हुंडई के मौजूदा इंजन ऑप्शन में अभी जल्द कटौती नहीं होने वाली है। हालांकि कंपनी यहां आने वाले सालों में कुछ नए अपडेट जरूर दे सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful