रेनो ने ग्रामीण भारत तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 300 सेंटर खोलने का बनाया प्लान, ये ​होंगे फायदे

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2022 04:52 pm । भानु

  • 186 Views
  • Write a कमेंट

कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण ई-स्टोर्स के साथ कोलेबोरेशन में रेनो इंडिया ने रूरल एरिया में अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए पूरे देश में 300 लोकेशंस पर कार बुकिंग सेंटर खोलने का ऐलान किया है। इस कोलेबोरेशन के जरिए कंपनी का लक्ष्य भारत के दूर दराज के इलाकों में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस तक लोगों की पहुंच को आसान बनाना है। इन सेंटर पर कस्टमर्स को प्रोडक्ट और सर्विस से जुड़ी हर एक चीज का लाभ दिया जाएगा। 

इस पहल के जरिए रेनो और कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण ई-स्टोर्स मिलकर देश के दूर दराज के इलाकों में कस्टमर्स को कंपनी की कार बुक कराने की सुविधा देने के साथ साथ कम से कम डॉक्यूमेंट्स फॉरमेलिटी के लिए क्यूआर कोड स्केनिंग जैसी सुविधाएं भी देंगे। 

यह भी पढ़ें: रेनो ने ग्रामीण एरिया में डिजिटल एम्पावरमेंट को बढ़ावा देने के लिए सीएससी को डोनेट की पांच कारें

रेनो के ये बुकिंग सेंटर्स कस्टमर इंफॉर्मेशन सेंटर का काम भी करेंगे, जहां ग्राह​क कार की प्राइस, फीचर्स, फाइनेंंस स्कीम और ऑफर्स के बारे में जान सकेंगे। रूरल ई कॉमर्स को मजबूती देने के लिहाज से इन बुकिंग सेंटर्स पर एक ही छत के नीचे अच्छी तरह से ट्रेंड विलेज लेवल आंत्रप्रेन्योर कस्टमर्स को फाइनेंशियल और प्रोडक्ट से संबंधित सभी तर​ह के सवालों के जवाब देते हुए प्रोडक्ट बेचेंगे। 

बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए कंपनी एक्ट, 1956 के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया, स्पेशल पर्पस व्हीकल की स्थापना की गई है। 

यह भी पढ़ें: 2022 रेनो काइगर लॉन्च, कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू

रेनो इंडिया की लीडिंग प्रोडक्ट रेंज और सर्विस, सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर पर लिस्टेड है जहां से संभावित ग्राहक इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। हाल ही में, रेनॉल्ट ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) को सपोर्ट करने के लिए हाथ मिलाया है जिसका उद्देश्य छह करोड़ ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience