ऑटोमैटिक रेनो क्विड लॉन्च, कीमत 4.25 लाख रुपए
संशोधित: नवंबर 12, 2016 03:03 pm | arun | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
आखिरकार रेनो ने क्विड के ऑटोमैटिक अवतार को लॉन्च कर दिया है। क्विड एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपए है। रेनो क्विड एएमटी सिर्फ 1.0 लीटर इंजन वाले वेरिएंट आरएक्सटी (ओ) में उपलब्ध होगी। रेनो क्विड एएमटी स्टैंडर्ड मैनुअल मॉडल से करीब 30,000 रुपये ज्यादा महंगी है। मुकाबले की बात करें तो ऑटोमैटिक क्विड की टक्कर मारुति सुज़ुकी की ऑल्टो के10 एजीएस (ऑटो गियरशिफ्ट) से होगी। ऑल्टो के10 एजीएस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.05 लाख रुपए है।
रेनो क्विड एएमटी में 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (ईज़ी आर) लगा है जो क्लच फ्री ड्राइविंग का आराम देगा। गियर ट्रांसमिशन के अलावा कार के बाहरी हिस्से में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह हूबहू पहले जैसी ही है। ऑटोमैटिक वर्जन में बूट गेट पर 'ईजी-आर' की बैज़िंग मिलेगी।
इंटीरियर की बात करें तो यहां भी सब-कुछ पहले जैसा ही है। बस फर्क महसूस होगा गियर लीवर में, गियर ट्रांसमिशन के लिए पारंपरिक स्टिक या लीवर की जगह डैशबोर्ड पर रोटरी डायल दिया गया है। गियर स्टिक की जगह स्टोरेज़ स्पेस दिया गया है। बाकी सभी फीचर वही हैं जो टॉप वेरिएंट वाली कार में मिलते हैं। इन फीचर में टचस्क्रीन वाला ऑडियो-नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी और फ्रंट पावर विंडो शामिल हैं। केबिन स्पेस और बूट स्पेस भी पहले जितना ही है।
कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 68 पीएस की पावर और 91एनएम का टॉर्क देता है। रेनो का दावा है कि क्विड एएमटी 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं, मैनुअल वेरिएंट का माइलेज़ 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर है।