• English
  • Login / Register

रेनो क्विड : एक बेबी डस्टर और गेम चैंजर

प्रकाशित: अगस्त 24, 2015 07:09 pm । अभिजीतरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 11 Views
  • 12 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

रेनो क्विड, रेनो की अपकमिंग हैचबैक, जिसे रेनो बहुत जल्द लाॅन्च करने वाली है। रेनो ने अपनी स्माॅल कार को इसी साल मई में इसके स्पेक्स सहित एक्सटीरियर और इंटिरियर को दिखाया था। साथ ही संभावना जताई थी कि कार की कीमत 3.5 से 4 लाख रूपए के बीच होगी तथा लाॅन्चिंग त्योहारी सीज़न के आसपास होने की भी बात बताई थी। अब अगर हम इस सेग्मेंट की कारों पर एक नज़र डालें तो एंट्री लेवल हैचबैक सेग्मेंट में मारूति सुजु़की अल्टो 800, हुडंई इआॅन और शेवरले स्पार्क जैसी कारें आती हैं और रेनो क्विड का एक्सटीरियर किसी भी तरह एक काॅम्पेक्ट एसयूवी से कम नज़र नहीं आता। इसके अलावा, अगर फीचर्स की बात करें तो निश्चित ही क्विड अपने सेग्मेंट में सबसे आगे खड़ी नज़र आती है। सामान्य बात करें तो रेनो क्विड में रेनो डस्टर की ही झलक नज़र आती है और क्विड को एक बेबी डस्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

अपनी इस खबर में हम बात करेंगे कि कैसे है रेनो क्विड अपने सेग्मेंट में सबसे अलग और क्या है ऐसी खास बातें,  जिनकी वजह से इसे बेबी डस्टर का खिताब दिया जा रहा है।

एक्सटीरियर

फ्रेंच आॅटोमेकर कंपनी ने रेनो क्विड को इण्डियन बायर्स को और उनकी मेनटेलिटी को पूरी तरह ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है। वैसे तो रेनो ने इसे एक हैचबैक का दर्जा दिया है लेकिन बाहरी दिखावट, व्हील आर्च, मजबूत फ्रंट और कठोर ग्रिल इसे एक एसयूवी की ही संज्ञा देती है, साथ ही बाॅडी क्लेडिंग, स्क्वायर-आॅफ हैडलेम्प्स और हाई लोडिंग लिप जैसे फंक्शन इसे डस्टर का ही लुक देते हैं। इसके अलावा, इसका अग्रेसिव लुक और केटेक्टर लाइन अपनी पूरी कहानी कहने के लिए काफी है।

इंटिरियर

केबिन की बात करें तो डिज़ाइन सामान्य है लेकिन रूमी केबिन और बड़ी विंडस्क्रीन डस्टर से किसी भी तरह कमतर नहीं है। साथ ही डिजीटल मीटर और डस्टर की तर्ज पर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम अपने सेग्मेंट में पहली बार है और एक बड़ा एडवाॅटेज़ भी माना जा रहा है।

कहना गलत नहीं है कि डस्टर के बाद क्विड के रूप में रेनो एक मजबूत कार इण्डियन मार्केट में पे करने जा रही है जोकि डस्टर की अपार सफलता को फिर से दोहराने में कामयाब भी हो सकती है। अपने फीचर्स और लुक के दम पर क्विड न केवल गेम चैंज़र साबित हो सकती है, अपितु स्माॅल कार के साथ कम में ज्यादा चाहने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प भी बन सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience