रेनो लाई लॉजी का नया स्टेपवे एडिशन, कीमत 9.44 लाख रुपए से शुरू
संशोधित: दिसंबर 06, 2016 01:14 pm | arun
- 29 Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाज़ार में एमपीवी सेगमेंट में रेनो को बड़ी सफलता नहीं मिली है। कंपनी ने यहां लॉजी एमपीवी को उतारा था, जो अपना जादू चलाने में नाकाम रही। हालांकि इस से कंपनी हतोत्साहित नहीं है और एक बार फिर लॉज़ी का नया स्टेपवे एडिशन लाई है। इसकी कीमत 9.44 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 11.27 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाएगी। रेनो लॉजी स्टेपवे रेंज में 85 पीएस और 110 पीएस पावर के विकल्प मिलेंगे।
वेरिएंट और कीमत की जानकारी इस प्रकार है...
वेरिएंट (85 पीएस) | कीमत | वेरिएंट (110 पीएस) | कीमत |
आरएक्सएल (8-सीटर) | 9.44 लाख रूपए | आरएक्सएल (8-सीटर) | 10.10 लाख रूपए |
आरएक्सजेड (8-सीटर) | 10.18 लाख रूपए | आरएक्सजेड (8-सीटर) | 10.97 लाख रूपए |
-- | -- | आरएक्सजेड (7-सीटर) | 11.27 लाख रूपए |
ये खासियतें समाई हैं नई लॉजी स्टेपवे में...
रेनो का दावा है कि स्टेपवे रेंज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में 16 नए बदलाव हुए हैं। इसका बाहर का डिजायन स्टैंडर्ड लॉजी से काफी अलग है। इस में आगे की तरफ क्रोम फिनिशिंग वाली ग्रिल, साइड में व्हील आर्च क्लैडिंग, डोर पर ‘स्टेपवे’ बैजिंग और गनमेटल ग्रे कलर के 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
स्टेपवे एडिशन सात और आठ सीट के विकल्प में उपलब्ध है। 110 पीएस की पावर वाले टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड में कैप्टन सीटों की सुविधा दी गई है। इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, पियानो-ब्लैक फिनिशिंग वाला सेंटर कंसोल और क्रोम हाइलाइट का इस्तेमाल हुआ है। बड़े बदलाव के तौर पर इसमें प्रीमियम लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, तीनों पंक्तियों में एसी और रियर पार्किंग कैमरा सेंसर जैसे फीचर भी इसमें दिए गए हैं। हालांकि, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का अभाव यहां खलता है।
केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध
स्टेपवे रेंज में 1.5 लीटर का डीसीआई इंजन दो पावर आउटपुट विकल्पों के साथ आता है। यह 85 पीएस और 110 पीएस की पावर देता है। 85 पीएस वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 110 पीएस वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। इसमें ‘ईजी-आर’ एएमटी की सुविधा नहीं दी गई है। इनका एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज क्रमशः 21.04 किलोमीटर प्रति लीटर और 19.98 किमी प्रति लीटर है।
रेनो 3केयर
रेनो ने स्टेपवे रेंज पर बिक्री के बाद ‘3केयर’ ऑफर देने की बात कही है। इसमें 60,000 किमी तक तीन साल की वारंटी, तीन साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 30,000 किमी तक तीन साल की मेंटिनेंस की सुविधा शामिल है।