इन खूबियों के साथ आ सकती है रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
संशोधित: सितंबर 26, 2019 03:56 pm | nikhil | र ेनॉल्ट डस्टर 2016-2019
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: रेनो ने डस्टर का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। इसे कई कॉस्मेटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। अधिक जानकारी के लिया यहां क्लिक करें।
नई रेनो डस्टर भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। इसे 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। रेनो डस्टर के इस अपडेटेड वर्ज़न में कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, संभावना है कि इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा।
वर्तमान में डस्टर अपनी किफायती कीमत (8 लाख रुपये से 13.09 लाख रुपये) के चलते सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट दोनों सेग्मेंट की एसयूवी कारों को टक्कर देती है। इनमें फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई क्रेटा और निसान किक्स शामिल हैं।
यहां हम बात करेंगे उन खासियतों और बदलावों की जो रेनो डस्टर फेसलिफ्ट में दिए जा सकते हैं:-
डिज़ाइन
- जैसा की हमने पहले भी बताया रेनो डस्टर फेसलिफ्ट कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएगी। इनमें नए डिज़ाइन का बम्पर, हैडलैंप व हुड और पहले से बड़ी ग्रिल (क्रोम फिनिशिंग के साथ) देखने को मिलेगी।
- नई डस्टर की हैडलाइट यूनिट में हाई बीम के लिए मल्टी-रिफ्लेक्टर और लौ बीम के लिए प्रोजेक्टर लैंप दिए जाएंगे। साथ ही इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी मिलेंगे। यह यूरोप में बिकने वाली सेकंड-जनरेशन डस्टर के समान नज़र आएगी।
- कार की बनावट मौजूदा मॉडल के समान ही रहेगी। हालांकि, इसमें 16-इंच के नए ड्यूल-टोन मल्टी स्पोक अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
- डस्टर फेसलिफ्ट के टेलगेट पर ब्लैक कलर की क्लैडिंग दी जाएगी।
- यह नए ब्लू कलर के एक्सटीरियर पेंट के साथ भी उपलब्ध होगी, जिसे कार के टीज़र इमेज में भी देखा जा सकता है।
- डस्टर फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें निसान किक्स और रेनो ट्राइबर के जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
- कार के डैशबोर्ड लेआउट में भी बदलाव किया गया है। इसमें कार के एक्सटीरियर पेंट वाले कलर इन्सर्ट भी देखने को मिलेंगे।
- मौजूदा मॉडल के विपरीत इसमें राउंड एसी वेंट की बजाये आयताकार एसी वेंट दिए जाएंगे।
- रेनो कैप्चर की तरह नई डस्टर में भी मैटेलिक हाईलाइट देखने को मिलेंगे।
फीचर्स
- सेफ्टी के लिहाज़ से डस्टर में अब ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर से लैस सीटबेल्ट जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा, उम्मीद है कि कार के टॉप लाइन वेरिएंट में निसान किक्स, रेनो कैप्चर और ट्राइबर की तरह 4-एयरबैग दिए का सकते हैं।
- ऊपर बताए गए फीचर्स के अतिरिक्त डस्टर में क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ), एलईडी टेललैंप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इंजन
डस्टर फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन विकल्पों में आएगी। आइए एक नज़र डालें इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर:-
पेट्रोल |
डीजल |
|
इंजन |
1.5-लीटर |
1.5-लीटर |
पावर |
106पीएस |
85पीएस/ 110पीएस |
टॉर्क |
142एनएम |
200एनएम/ 245एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी/ सीवीटी ऑटोमैटिक |
5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी,एएमटी |
कंपनी ने संकेत दिए है कि अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने से पहले इसके डीजल वर्ज़न को बंद किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो डस्टर का ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वर्ज़न भी बंद हो जाएगा।
प्राइस
रेनो डस्टर के मौजूदा मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये से 13.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। हाल ही में लीक हुए दस्तावेज के अनुसार नई डस्टर की बेस प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, इसके टॉप वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर्स और बदलावों के चलते इसकी कीमतों में इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।
साथ ही पढ़ें: 2020 से रेनो बंद कर सकती है डीजल इंजन वाली कारें