गूगल मैप्स में जुड़ा 'स्टे सेफर' नाम का फीचर, जानिए क्या है खासियत

प्रकाशित: जुलाई 05, 2019 11:51 am । भानु

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

गूगल ने अपनी मैप्स एप्लिकेशन में 'स्टे सेफर' नाम से नया फीचर जोड़ा है। यह नया फीचर उन यूज़र्स की सुरक्षा बढ़ाएगा जो नेविगेशन के लिए इस एप्लिकेशन का उपयोग तो करते हैं, लेकिन खुद ड्राइव ना करते हुए कैब, टैक्सी या दूसरे किसी वाहन से सफर करते हैं। 

इस फीचर का उपयोग यूज़र द्वारा अपना रूट चुन लेने के बाद किया जा सकेगा। इसमें यूज़र को दो अन्य ऑप्शन भी मिलेंगे। इसके तहत आप यदि ऑफ रूट चले जाते हैं तो आपको इस बारे में इसका अपडेट मिल जाएगा। दूसरी तरफ आप अपनी ट्रिप अपने किसी करीबी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। 

ऑफ रूट फीचर के ज़रिए गूगल आपको आपके ड्राइवर द्वारा 0.5 किलोमीटर ऑफ रूट चले जाने के बारे में अपडेट देगा। वहीं, ट्रिप शेयरिंग फीचर से गूगल आपकी लाइव लोकेशन आपके परिजनों या दोस्तों के साथ शेयर करेगा। यह फीचर लोकप्रिय मैसेजिंग एप वॉटसएप पर भी मौजूद है। 

फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूज़र ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। आईफोन यूज़र्स को उनके फोन में यह सुविधा अभी नहीं मिलेगी। आईफोन में यह फीचर कब उपलब्ध होगा इस बारे में गूगल ने कोई जानकारी नहीं दी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience