Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेंज रोवर ईवोक फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 47.1 लाख रूपए

संशोधित: नवंबर 23, 2015 12:31 pm | sumit | लैंड रोवर रेंज rover evoque 2016-2020

लैंड रोवर ने अपनी पोपुलर एसयूवी ईवोक का फेसलिफ्ट वर्जन देश में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 47.1 लाख रूपए रखी गई है। इस नई कार में आॅल एल्यूमिनियम इंजीनियम टीडी4 टर्बोडीज़ल इंजन दिया गया है, जो पहले की तुलना में करीब 20 से 30 किलोग्राम तक हल्का है। इसमें 9-स्पीड जेडएफ गियर बाॅक्स दिए गए हैं जो 188बीएचपी पावर के साथ अधिकतम 420एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह तो बताने की जरूरत नहीं है कि रेंज रोवर की डिज़ाइन को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं उठी है, साथ ही परफोरमेंस व फीचर्स में भी कमी नहीं है। अब इस फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले वेरिएंट के मुकाबले और बेहतर लुक देने की कोशिश की गई है। एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का पम्पर व बड़ा एयर-इनटेक सेक्शन, एलईडी हैडलेम्प्स व टेललेम्प्स, नए ग्राफिक डिजाइन तथा नया टेलगेट स्पोइलर ईवोक को एक नया फे्रश लुक देते नज़र आते हैं। केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम के अलावा 17 स्पीकर व 825 वाॅट मेरेडियन सराउंड सिस्टम सहित कई अन्य बदलाव भी किए गए हैं।

आपको बता दें कि रेंज रोवर ईवोक फेसलिफ्ट की प्रीबुकिंग पिछले महीने से ही शुरू हो चुकी है, वहीं रेंज रोवर ने ईवोक का डीज़ल इंजन इसी साल से घरेलू स्तर पर बनाना शुरू किया है। उम्मीद की जा सकती है कि इसके डीजल इंजन का निर्माण भी घरेलू स्तर पर ही किया जाएगा।

यह है स्पेक्स

इंजन : आॅल एल्यूमिनियम इंजीनियम टीडी4 टर्बो डीज़ल

पावर : 188 बीएचपी

टाॅर्क : 420 एनएम

ट्रांसमिशन : 9-स्पीड जेडएफ

कीमत : 47.1 लाख रूपए

यह भी पढ़ें :

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 17 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लैंड रोवर रेंज rover evoque 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत