भारतीय सड़कों पर जल्द दौड़ती दिखेंगी यह कारें

संशोधित: नवंबर 18, 2015 04:58 pm | raunak | रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

2016-इंडियन आॅटो एक्सपो 5 फरवरी से 9 फरवरी तक नोयडा, दिल्ली में होने जा रहा है। इस इंडियन आॅटो एक्सपो में कई वाहन निर्माता कम्पनियां अपने फेसलिफ्ट वर्जन व नई कारें प्रदर्शित करने वाली है। वहीं कुछ नई कम्पनियां भी इस एक्सपो के माध्यम से भारतीय बाजार में कदम रखने का तैयार बैठी है जिनमें जीप, फोर्ड मस्टंग व बीआर-वी प्रमुख है। तो आइए जानते हैं कि इस आॅटो एक्सपो में कौनसी कारें लाॅन्च होने की संभावना है।

Honda BR-V

फोर्ड मस्टंग

फोर्ड मस्टंग को हालही में पुणे स्थित एआरएआई (ARAI) सेंटर के बाहर स्पाइड किया गया है। इस कार को सीबीयू रूट के जरिए भारतीय मार्केट में बेचा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में टाॅप वेरिएंट 5.0-लीटर वी8 इंजन के साथ उतारा जाएगा जिसकी संभावित कीमत 55 लाख रूपए के करीब होगी।

Ford Mustang

अधिक पढ़ें : फोर्ड मस्टैंग जीटी की पहली झलक कैमरें में कैद

जीप ब्रांड

महिन्द्रा थार को मिली प्रसिद्धि के बाद अब अमेरिका की ओरिजनल जीप कम्पनी भी भारतीय बाजार में प्रवेश करने जा रही है। 2016 में आयोजित होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो में जीप कम्पनी अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी पेश करेगी। आपको बतां दें कि जीप कम्पनी ने फिएट के रंजनगांव प्लांट में 280 मिलियन निवेश करने की घोषणा की है। जीप कम्पनी फिएट के साथ मिलकर इस प्लांट से अपने वाहनों का लोकल निर्माण करेगी।

टाटा काइट हैचबैक/सेडान व हेक्सा

पिछले वर्ष आयोजित हुए आॅटो एक्सपो की बात करें तो 2014 में टाटा ने जेस्ट, बोल्ट व नेक्सन काॅम्पेक्ट एसयूवी काॅन्सेप्ट से रूबरू कराया था। संभावना जताई जा रही है कि 2016 आॅटो एक्सपो से कम्पनी नेक्स्ट एसयूवी व हेक्सा क्रोसओवर का निर्माण शुरू करेगी। इसके साथ ही 2016 आॅटो एक्सपो में टाटा कम्पनी अपनी नई हैचबैक कार काइट पेश करेगी और उसके बाद काइट का सेडान वर्जन भी उतारा जाएगा। अपने प्रोडक्ट को हाई वेल्यू देने के लिए टाटा ने हालही में अर्जिनटिना के स्ट्राइकर फुटबाॅलर लियोनल मैसी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

Tata Kite

अधिक पढ़ें : स्टार फुटबाॅलर लियोनल मैसी बने टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्बेसडर

फोर्ड एंडेवर

फोर्ड की फस्ट जनरेशन की एसयूवी एंडेवर को मिली भारी सफलता के बाद अब कम्पनी सैकेंड जनरेशन की एंडेवर लाॅन्च करने जा रही है। इस सैकेंड जनरेशन की एंडेवर कार को थाईलैंड में दिखाया जा चुका है,जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फोर्ड कम्पनी के नए टेर्रेन रसपोंस सिस्टम के साथ इस कार में नया इंजन व गियर बाॅक्स लगाया जाएगा।

2016 Ford Endeavour

रेनो डस्टर फेसलिफ्ट

फ्रांस की वाहन निर्माता कम्पनी रेनो भी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली काॅम्पेक्ट एसयूवी कार डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च करने की तैयारी में है। इस फेसलिफ्ट वर्जन को कुछ महीने पूर्व ही दिखाया गया था। रेनो कम्पनी इस फेसलिफ्ट डस्टर को 2016-आॅटो एक्सपो में उतारेगी। अपडेट की बात करें तो 2016-डस्टर को हालही में स्पाइड किया गया था, जिसमें कार को आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के साथ दिखाया गया था।

Renault Duster

अधिक पढ़ें : आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के साथ लाॅन्च होगा रेनो डस्टर फेसलिफ्ट

होण्डा बीआर-वी

जापान की वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा जल्द ही काॅम्पेक्ट क्रोसओवर/एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार बीआर-वी लेकर आ रही है। इस सेगमेंट में यह पहली कार होगी, जिसकी 3 पंक्तियों में उचित सीटिंग व्यवस्था दी जाएगी। इसमें होण्डा सिटी के पेट्रोल व डीज़ल इंजन दिए जाएगा। इसके अलावा बीआर-वी में पेट्रोल व डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया जाएगा, जबकि पेट्रोल इंजन में ई-सीवीटी का नया फीचर भी दिया जाएगा।

Honda BR-V

अधिक पढ़ें : मिस्टी ग्रीन पर्ल कलर स्कीम में दिखी होण्डा बीआर-वी

मारूति सुजुकी- विटारा, इग्निस व काॅम्पेक्ट एसयूवी वाईबीए

संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी नई विटारा, काॅम्पेक्ट क्रोसओवर इग्निस व काॅम्पेक्ट एसयूवी वाईबीए लाॅन्च करेगी। आपको बता दे कि मारूति विटारा को पिछले साल यूरोप में लाॅन्च किया गया था, जबकि इग्निस को 2015-टोक्यो मोटर शो में दिखाया गया था। वाईबीए की बात करें तो संभावना जताई जा रही है कि इसे 2016-इंडियन आॅटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इन सभी माॅडल्स की बिक्री मारूति की डीलरशिप नेक्सा के जरिए होगी।

अधिक पढ़ें : टोक्यो मोटर शो में सुजु़की ने उतारी इग्निस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience