• English
  • Login / Register

मिस्टी ग्रीन पर्ल कलर स्कीम में दिखी होण्डा बीआर-वी

प्रकाशित: नवंबर 06, 2015 07:13 pm । manishहोंडा बीआर-वी

  • 18 Views
  • Write a कमेंट

Honda BR-V (Misty Green Pearl)

जापानी आॅटोमेकर कंपनी होण्डा ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी बीआर-वी को मिस्टी ग्रीन पर्ल कलर स्कीम में दिखाया है। इस एसयूवी कार को तफ़ेता व्हाईट, लुनर सिल्वर मेटेलिक, माॅडर्न स्टील मेटेलिक, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल, मिस्टी ग्रीन पर्ल व पैशन रेड पर्ल के साथ मिस्टी ग्रीन पर्ल सहित कुल 7 कलर स्कीम में उतारा जाएगा। होण्डा की ओर से इन सभी कलर स्कीम को पहले ही डिस्प्ले कर दिया गया था। काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में होण्डा बीआर-वी का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा, मारूति सुजु़की एस क्राॅस व निसान टेरानो होगा।

अधिक पढ़ें : होण्डा ने दिखाई बीआर-वी की कलर रेंज

पावर स्पोसिफिकेशन की बात करें तो होण्डा बीआर-वी को पेट्रोल व डीज़ल दोनों माॅडल सीरीज़ में उतारा जाएगा। इसका 1.5-लीटर आईवीटीईसी पेट्रोल इंजन 118 पीएस पावर के साथ 145 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा, वहीं इसका 1.5-लीटर का डीज़ल इंजन 100 पीएस पावर के साथ 200 एनएम का अधिकतम टाॅर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। इन दोनों इंजन माॅडल में क्रमशः 6-स्पीड व 5-स्पीड गियर बाॅक्स दिए जाएंगे, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए जाने की संभावना है।

होण्डा ने बीआर-वी को पहली बार इंडोनेशिया मोटर शो में दिखाया था। होण्डा बीआर-वी एक 7-सीटर कार है जिसमें होण्डा सिटी तथा हालही में लाॅन्च हुई होण्डा जैज़ से लिए हुए फीचर्स दिए गए हैं। अपनी कलर स्कीम की लिस्ट को और बढ़ाते हुए होण्डा ने इसकी मिस्टी ग्रीन पर्ल कलर आॅप्शन को भी प्रदर्शित किया है।  उम्मीद की जा रही है कि फरवरी, 2016 में आयोजित होने वाले दिल्ली आॅटो एक्सपो में इसे दर्शकों के सामने उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

अगले साल लाॅन्च होगी होण्डा बीआर-वी

होण्डा ने जापान में दिखाए इण्डियन बीआर-वी के स्पेक्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience