रैंज रोवर ईवोक कनवर्टिबल को दिखाया
प्रकाशित: नवंबर 13, 2015 10:22 am । manish
- 15 Views
- Write a कमेंट
रैंज रोवर भारत में अब कोई नया नाम नहीं है और बात की जाए रैंज रोवर ईवोक की तो चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान का आ जाना स्वभाविक है। रैंज रोवर ईवोक एक लग्ज़री एसयूवी स्टाइल, परफोरमेंस, फीचर्स और लुकिंग का एक जीता जागता उदाहरण है। कंपनी रैंज रोवर ईवोक कनवर्टिबल को पेश कर रही है जो 19 नवम्बर को लाॅन्च होने जा रही है, जिसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। हालही में कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी को खुले हुए टाॅप (ओपन टाॅप) के साथ दिखाया है। आपको बता दें कि आजकल ओपन टाॅप कार की देश में ही नहीं, विश्वभर में खासी मांग है।
अधिक पढ़ें : रेंज रोवर इवोक फेसलिफ्ट की एडवांस बुकिंग शुरू
कनवर्टिबल रूफ को छोड़कर यह एसयूवी पूरी तरह से इसे 5-डोर हार्ड टाॅप माॅडल की तरह ही दिखाई देती है। इसका रूफ टाॅप 48 किमी प्रति घंटा/30 मील प्रति घंटा की रफ्तार में केवल 18-21 सैकेण्ड में खुल या बंद हो सकता है। इस आकर्षक फीचर के साथ इसका बूट स्पेस भी काफी प्रभावित करता है जो 251 लीटर का है।
वैसे तो रैंज रोवर हमेशा से अपनी आॅफ रोड क्षमता और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है, वहीं रैंज रोवर ईवोक के एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो नई अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, हैडलाइट व एलईडी पैटर्न के साथ एलईडी इल्यूमिनेशन व टेललाइट एलईडी और नई ग्राफिक डिजायन दी गई है, वहीं साइड प्रोफाइल में नए स्टाइलिश अलाॅय व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर में 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम के अलावा 17 स्पीकर, 825 वाॅट मेरिडियन सराउंट साउंड म्यूजिक सिस्टम, हैडअप डिसप्ले, कैमरा सिस्टम के साथ रियर सीट सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ईवोक फेसलिफ्ट में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिए जाने की संभावना जताई जा रही है जो 190 पीएस पावर के साथ अधिकतम 420 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। इसमें 9-स्पीड जेडएफ गियर बाॅक्स दिए जाएंगे।
अधिक पढ़ें :
- 2015-रेंज रोवर ईवोक 19 नवम्बर को होगी लाॅन्च
- लैंड रोवर ने लाॅन्च की डिस्कवरी स्पोर्ट, कीमत 46.10 लाख रूपए