27 मार्च को लॉन्च होगी रेंज रोवर इवोक कंवर्टेबल
प्रकाशित: मार्च 12, 2018 03:07 pm । dinesh । लैंड रोवर रेंज rover evoque 2016-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
लैंड रोवर जल्द ही अपनी लोकप्रिय एसयूवी रेंज रोवर इवोक का कंवर्टेबल अवतार लाने वाली है। भारत में रेंज रोवर इवोक कंवर्टेबल को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह केवल टॉप वेरिएंट एचएसई डायनामिक में आएगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इसकी कीमत 60 लाख रूपए के आसपास होगी।
इवोक कंवर्टेबल की लंबाई 4370 एमएम, चौड़ाई 1900 एमएम और ऊंचाई 1609 एमएम होगी। यह रेग्यूलर मॉडल से 10 एमएम ज्यादा लंबी, 220 एमएम कम चौड़ी और 26 एमएम कम ऊंची होगी। इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 500 एमएम होगी।
इवोक कंवर्टेबल का डिजायन रेग्यूलर मॉडल से मिलता-जुलता होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि इसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है, जबकि रेग्यूलर मॉडल की छत को खोला और बंद नहीं किया जा सकता। इवोक कंवर्टेबल की छत को फोल्ड होने में 18 सेकंड लगते हैं, जबकि वापस उसी स्थिति में आने में 21 सेकंड लग जाते हैं। इसकी छत को 48 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर खोला और बंद किया जा सकता है।
इवोक कंवर्टेबल में नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें मिलेंगी। सुरक्षा के लिए इस में टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेलर स्टेबिलिटी असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आएगा।
इवोक कंवर्टेबल में 2.0 लीटर का एसआई4 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.1 सेकंड का समय लगेगा।
यह भी पढें : जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस से उठा पर्दा