• English
  • Login / Register

जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस से उठा पर्दा

प्रकाशित: मार्च 05, 2018 06:17 pm । dinesh

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Jaguar I-Pace

जगुआर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस से पर्दा उठा दिया है। इसे जिनेवा मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। जगुआर कारों की रेंज में इसे ई-पेस और एफ-पेस के बीच पोजिशन किया जाएगा।

Jaguar I-Pace

जगुआर आई-पेस के प्रोडक्शन मॉडल का डिजायन अपने कॉन्सेप्ट के काफी करीब है। आई-पेस के कॉन्सेप्ट को साल 2016 में पेश किया गया था। इस में चौड़ी ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं। साइड वाले हिस्से की तरफ ध्यान दें तो यहां कई कर्व लाइनें दी गई हैं जो इस में दमदार कार वाला अहसास लाती है। पीछे वाले हिस्से को स्कवायर-ऑफ डिजायन दिया गया है। यहां लिप स्पॉइलर, ड्यूल-टोन बंपर, डिफ्यूजर और स्लीक एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

कद-काठी की बात करें तो आई-पेस की लंबाई 4682 एमएम और चौड़ाई 2139 एमएम है। अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी ऊंचाई 1558 एमएम से 1565 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2990 एमएम है।

Jaguar I-Pace

आई-पेस का केबिन काफी मॉर्डन है। इस में जगुआर का टच प्रो डियो इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो सबका ध्यान खींचेगा। इस में ट्रेडिशनल रोटरी डायल और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

Jaguar I-Pace

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जगुआर आई-पेस में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 90 किलोवॉट की बैटरी से पावर मिलती है। इसकी पावर 394 पीएस है। कंपनी का दावा है कि एक सिंगल चार्ज में यह 480 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 4.5 सेकंड का समय लगता है। जगुआर के अनुसार इसे 100 किलोवॉट रैपिड चार्जर से 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Jaguar I-Pace Concept

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगुआर आई-पेस की डिलीवरी जुलाई 2018 से शुरू होगी। इसकी शुरूआती कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 57.07 लाख रूपए होगी। इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल एक्स से होगा। जगुआर आई-पेस को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। जगुआर की योजना जल्द ही भारत में ई-पेस को पेश करने की है।

यह भी पढें : जगुआर ई-पेस से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience