एमजी कॉमेट ईवी के बैटरी पैक और रेंज की जानकारी हुई लीक
प्रकाशित: अप्रैल 19, 2023 02:02 pm । स्तुति । एमजी कॉमेट ईवी
- 508 Views
- Write a कमेंट
- कॉमेट ईवी में केवल 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर होगी।
- इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी।
- 3.3 किलोवाट चार्जर के जरिये इसे फुल चार्ज होने में सात घंटे लगेंगे।
- इसमें एलईडी हेडलैंप्स, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले स्क्रीन, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
- भारत में कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
एमजी कॉमेट ईवी के शोकेस होने से पहले इसका ब्रोशर ऑनलाइन लीक हो गया है जिसमें इसकी बैटरी व रेंज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। हमारे डीलर सूत्रों ने यह भी कंफर्म किया है कि इस इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट कार की ऑफलाइन बुकिंग अब शुरू हो गई है। इस 2-डोर कॉम्पेक्ट ईवी को खासकर मास-मार्केट शहरी ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है।
लीक हुए ब्रोशर के अनुसार कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर होगी। इसमें रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। 3.3 किलोवाट चार्जर के जरिये इसे फुल चार्ज होने में सात घंटे लगेंगे, जबकि पांच घंटे में यह 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। अनुमान है कि यह गाड़ी फास्ट चार्जर को सपोर्ट कर सकती है।
एमजी कॉमेट ईवी बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे छोटी कार होगी। इसकी लंबाई 3 मीटर से भी कम होगी। इसके केबिन में चार लोग आसानी से बैठ सकेंगे। इस गाड़ी में बूट स्पेस बिलकुल भी नहीं मिलेगा। इस गाड़ी के इंटीरियर से पर्दा पहले ही उठ चुका है, इसके केबिन की डिज़ाइन काफी प्रीमियम लगती है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री और ड्राइव मोड जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
भारत में कॉमेट ईवी की प्राइस से जल्द पर्दा उठ सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से रहेगा जिसके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 250 किलोमीटर है।