Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल की तुलना क्रेटा, कंपास और इनोवा क्रिस्टा से...

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2017 01:03 pm । dhruv attriमहिंद्रा एक्सयूवी500

महिन्द्रा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी500 का पेट्रोल वेरिएंट जी एटी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। एसयूवी सेगमेंट में एक्सयूवी500 का मुकाबला हुंडई क्रेटा, जीप कंपास और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। यहां हमने एक्सयूवी500 पेट्रोल की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों के पेट्रोल वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत

वेरिएंट कीमत
महिन्द्रा एक्सयूवी500 जी एटी 15.49 लाख रूपए
हुंडई क्रेटा एसएक्स प्लस 12.99 लाख रूपए
जीप कंपास लिमिटेड 18.96 लाख रूपए
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स 14.93 लाख रूपए

कीमत के मोर्चे पर एक्सयूवी500 जी एटी का मुकाबला हुंडई क्रेटा एसएक्स प्लस, जीप कंपास लिमिटेड और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जीएक्स से है। हुंडई क्रेटा का एसएक्स प्लस वेरिएंट सबसे सस्ता है, वहीं इनोवा क्रिस्टा जीएक्स दूसरे नंबर पर है। एक्सयूवी500 जी एटी की कीमत क्रिस्टा जीएक्स से 56,000 रूपए ज्यादा है। इस में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो हैडलैंप्स जैसे काम के फीचर दिए गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। जीप कंपास सबसे महंगी और प्रीमियम एसयूवी है।

इंजन और परफॉर्मेंस

महिन्द्रा एक्सयूवी500 हुंडई क्रेटा जीप कंपास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
इंजन क्षमता 2.2 लीटर एम-हॉक 1.6 लीटर वीटीवीटी 1.4 लीटर मल्टी-एयर 2.7 लीटर ड्यूल वीवीटी-आई
पावर 142 पीएस 122 पीएस 163 पीएस 166 पीएस
टॉर्क 320 एनएम 151 एनएम 250 एनएम 245 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड ऑटोमैटिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक 7-स्पीड ऑटोमैटिक 6-स्पीड एटी
माइलेज ... 13 किमी प्रति लीटर 17.1 किमी प्रति लीटर 10.75 किमी प्रति लीटर

इनोवा क्रिस्टा सबसे ज्यादा पावरफुल है, इसकी पावर 166 पीएस है। पावर के मामले में जीप कंपास (163 पीएस) दूसरे नंबर, एक्सयूवी500 (142 पीएस) तीसरे नंबर और हुंडई क्रेटा (122 पीएस) चौथे नंबर पर है। टॉर्क के मामले में महिन्द्रा एक्सयूवी500 ने बाजी मारी है, इसका टॉर्क 320 एनएम है। इस मामले में जीप कंपास (250 एनएम) दूसरे नंबर, इनोवा क्रिस्टा (245 एनएम) तीसरे नंबर और हुंडई क्रेटा (151 एनएम) चौथे नंबर पर है। सबसे ज्यादा माइलेज जीप कंपास (17.1 किमी प्रति) का है। इस मामले में हुंडई क्रेटा (13 किमी प्रति लीटर) दूसरे और इनोवा क्रिस्टा (10.75 किमी प्रति लीटर) तीसरे नंबर पर है। एक्सयूवी500 पेट्रोल के माइलेज का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई महिन्द्रा केयूवी-100 इलेक्ट्रिक

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत