किया केरेंस का इंटीरियर हुआ कैमरे में कैद, 16 दिसंबर को उठेगा इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा
किया केरेंस हुंडई अल्कजार बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार होगी।
- इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिए जाएंगे।
- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डैशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड होगा।
- इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई एयरबैग दिए जा सकते हैं।
- यह 6 और 7 सीटर लेआउट में आ सकती है।
- इसमें 159पीएस 2.0 लीटर पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
किया केवाय (शायद केरेंस नाम) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह हुंडई अल्कजार बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार है जिससे 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा। कंपनी इस अपकमिंग कार को 2022 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है।
कैमरे में कैद हुई किया केरेंस की फोटोज पर गौर करें तो इसमें वरना और आई20 की तरह डैशबोर्ड व इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के बीच में एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। तस्वीर में आप टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल की भी झलक देख सकते हैं। कैमरे में कैद हुआ मॉडल इसका मिड या सेकंड टॉप वेरिएंट हो सकता है।
इसके टॉप वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और वाइपर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारपले कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
जिस तरह क्रेटा का एक्सटेंडेड वर्जन अल्कजार है, उसी तरह किया केरेंस सेल्टोस का ही एक्सटेंडेड वर्जन होगी। किया इस कार को 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उतार सकती है।
इस थ्री-रो एसयूवी कार में अल्कजार वाला 159पीएस 2.0 लीटर पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। अल्कजार में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यही ट्रांसमिशन ऑप्शन किया केरेंस कार में भी दिए जा सकते हैं।
किया केरेंस की प्राइस 15 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा मराजो, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें : नई किया कार्निवल भारत में 2022 में होगी लॉन्च