इंस्टाग्राम पोल के जरिए पूछा क्या होगी एमजी कॉमेट की कीमत, जानिए कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिया
प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023 11:31 am । भानु । एमजी कॉमेट ईवी
- 252 Views
- Write a कमेंट
एमजी कॉमेट ईवी पर्दा उठने से पहले और उसके बाद भी काफी चर्चाओ में है। इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में बहुत बातें की जा रही है और इसकी कीमत को लेकर भी अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। ऐसे में हमनें हमारे इंस्टाग्राम पेज पर इसकी कीमत का अनुमान लगाने के लिए एक पोल शुरू किया जिसके बाद हमें काफी दिलचस्प नतीजे देखने को मिले।
नतीजे
हमारे पोल का सवाल काफी साधारण सा था और वो ये कि ‘एमजी कॉमेट ईवी की कीमत कितनी होनी चाहिए?‘ और इसके लिए हमनें तीन ऑप्शंस रखे जो आप लीड इमेज में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः एमजी कॉमेट ईवी में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, जल्द होगी लान्च
हमें मिले कुल रिस्पॉन्स में से 60 प्रतिशत फॉलोअर्स ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी। वहीं 25 प्रतिशत फॉलोअर्स का मानना था कि इसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसके अलावा 15 प्रतिशत फॉलोअर्स का मानना था कि एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कुल मिलाकर हमारा भी यही मानना है इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है।
कॉमेट ईवी में क्या कुछ है अलग सी बात?
भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट साल दर साल बड़ा होता जा रहा है और एमजी मोटर्स ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर कॉमेट ईवी के जरिए कुछ अलग सा करने की कोशिश की है। ये एक 2 डोर सब 3 मीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमें बड़ा सा क्वार्टर ग्लास पैनल्स और फ्रंट और रियर में लाइटिंग स्ट्रिप दी गई है।
इसके अलावा इसमें 10.25 इंच की डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एमजी इसमें ड्युअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स भी देगी।
इसके बैट्री पैक और सर्टिफाइड रेंज और चार्जिंग में लगने वाले समय के बारे में जानने के लिए लीक हुई ये जानकारी देखें।
यह भी पढ़ेंः एमजी कॉमेट ईवी : तस्वीरों के जरिए डालिए इस छोटी इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर पर एक नजर
कब होगी लॉन्च?
एमजी कॉमेट ईवी को भारत में 26 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 और टाटा टियागो ईवी से रहेगा।