2022 मारुति विटारा ब्रेजा की अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
- 2022 मारुति विटारा ब्रेज़ा की डिज़ाइन पहले से एकदम नई और दमदार होगी।
- इसका इंटीरियर भी पहले से नया हो सकता है। यह नई बलेनो से इंस्पायर्ड लगता है।
- अपकमिंग ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, कई एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
मारुति सुजुकी की चुनिंदा डीलरशिप्स ने नई विटारा ब्रेजा की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। नई जनरेशन की इस सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में नया डिज़ाइन लेआउट, अपडेटेड इंजन और कई सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। भारत में इस कार को जून के आखिर में लॉन्च किया जाएगा।
जारी हुई लेटेस्ट तस्वीरों में ब्रेजा कार को शार्प स्टाइल के साथ देखा गया है। इसके एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का बंपर, मोटी बॉडी क्लैडिंग, ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील्स और रैपअराउंड एलईडी टेललाइटें शामिल होंगी।
अनुमान है कि 2022 विटारा ब्रेजा का इंटीरियर भी एकदम नया होगा और यह नई बलेनो से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसके केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिल सकता है। फीचर्स की बात करें तो नई विटारा ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, कई सारे एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा।
मारुति की इस सबकॉम्पेक्ट कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया जाएगा जिसे एक्सएल6 और अर्टिगा में भी दिया गया था। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) दिया जाएगा जो मौजूदा 4-स्पीड गियरबॉक्स को रिप्लेस करेगा।
भारत में नई विटारा ब्रेजा की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में मारुति विटारा ब्रेजा की प्राइस 7.84 लाख रुपए से 11.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सोनेट से होगा।