कंफर्म: 2021 में भारत आएगी टेस्ला मोटर्स, जानिए यहां लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली कार के बारे में सबकुछ
प्रकाशित: दिसंबर 29, 2020 02:26 pm । सोनू
- 5.6K Views
- Write a कमेंट
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टेस्ला मोटर्स एक जाना माना है। टेस्ला की कारें ना केवल ईको फ्रैंडली होती हैं बल्कि इनमें स्पोर्ट्स और सुपरकार जैसी क्षमता भी होती है। भारत में टेस्ला कार कंपनी का लंबे समय से इंतजार है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि टेस्ला भारत में 2021 की शुरूआत में अपना ऑपरेशन शुरू करेगी।
इससे पहले अक्टूबर में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्विट करते हुए भी इसके संकेत दिए थे। टेस्ला मोटर्स अमेरिकन कार कंपनी है जो लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार तैयार करती है। टेस्ला की गाड़ियां प्रीमियम और लग्जरी होने के साथ-साथ पावरफुल भी होती हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वर्तमान में टेस्ला की चार कारें प्रोडक्शन में है, जबकि भारत में कंपनी अपनी पहली कार के रूप में यहां मॉडल 3 को पेश कर सकती है। यह कंपनी की अफोर्डेबल कार है।
यहां हम जानेंगे टेस्ला मॉडल 3 से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में:-
मॉडल 3 रेंज और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन 2017 में शुरू किया था और यह कंपनी की सबसे सफल कार है। इसे तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड रेंज प्लस, लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल में सिंगल मोटर लगी है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करती है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 450 किलोमीटर से ज्यादा की है। वहीं 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाने में इसे 5.6 सेकंड का समय लगता है। इसके लॉन्ग रेंज मॉडल में बड़ा बैटरी पैक और दो मोटर (दोनों एक्सल पर एक-एक) लगी है। इसकी रेंज 560 किलोमीटर है और 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाने में इसे 4.2 सेकंड का समय लगता है। इसके टॉप मॉडल परफॉर्मेंस में लॉन्ग रेंज वाली बैटरी और मोटर लगी है, इसका एक्सलरेशन तेज है। 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 3.1 सेकंड का समय लगता है। सिंगल चार्ज में यह मॉडल 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकता है। भारत में इसका स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट ही पेश किया जा सकता है।
टेस्ला मॉडल 3 फीचर्स
टेस्ला मोटर्स लगातार अपनी कार और उनकी फीचर लिस्ट को अपडेट करती रहती है। टेस्ला कारों के केबिन में डैशबोर्ड पर बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले मिलती है जो कार के पूरे कंट्रोल पेनल का काम करती है। टेस्ला मॉडल 3 में 16 इंच की टचस्क्रीन, कनेक्टेड सर्विस और ड्राइवर इंफोर्मेशन जैसे फीचर मिलते हैं।
मॉडल 3 में पैनोरमिक ग्लास रूफ, पावर एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीट और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। टेस्ला का ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन यह फंक्शन कंपनी की भारत आने वाले कार में अभी नहीं मिलेगा।
टेस्ला मॉडल 3 प्राइस
अमेरिका में मॉडल 3 की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 27.87 लाख से 40.34 लाख रुपये (37,990 डॉलर से 54,990 डॉलर के बीच) है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में यहां इसकी प्राइस 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आासपास हो सकती है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में हो सकता है कि इस पर सरकारी सब्सिडी अच्छी-खासी मिल सकती है। आने वाले समय में टेस्ला भारत में अपनी कारों की असेंबलिंग और मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर सकती है। मॉडल 3 के बाद कंपनी यहां मॉडल वाई को पेश कर सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful