अब एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर और जेडएस ईवी की सर्विस और सैनिटाइज के लिए मिलेगी डोरस्टेप सुविधा
संशोधित: जून 21, 2021 08:52 pm | सोनू | एमजी हेक्टर 2021-2023
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने अपने ग्राहकों को डोरस्टेप सपोर्ट देने के लिए ‘एमजी केयर एट होम’ सर्विस एक बार फिर से लॉन्च की है, जिससे कोरोना महामारी के समय ग्राहकों को सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस प्रोग्राम के तहत कंपनी के टेक्निशियन आपकी कार को सैनिटाइज करने के साथ-साथ कार का रेगुलर चेकअप, कार की वॉशिंग और कुछ हल्के रिपोयर व फिटमेंट का काम आपके घर पर आकर ही करके जाएंगे। कंपनी के टेक्निशियन कोरोना सेफ्टी नियमों का पूरा पालन करते यह सेवा देंगे।
इन सभी सेवाओ का लाभ माई एमजी एप्लिकेशन के जरिए उठाया जा सकता है। इसमें आपको अपना एड्रेस डालना, जो सर्विस आप चाहते हैं उसे सिलेक्ट करना और अपॉइंटमेंट बुक करना है। इन सभी सर्विस के लिए कंपनी के टेक्निशियन स्पेशल पोर्टेबल इक्विपमेंट का इस्तेमाल करेंगे।
यदि आपकी गाड़ी में कोई बड़ा रिपेयर या हैवी बॉडीवर्क का काम है तो फिर आपकी कार को सर्विस सेंटर पर ले जाने की जरूरत होगी।
वर्तमान में भारत में एमजी की हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर और जेडएस ईवी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी की इस साल लॉन्च होने वाली अगली कार जेडएस पेट्रोल हो सकती है जिसे यहां एस्टर नाम से उतारा जा सकता है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा।
यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर Vs जीप कंपास Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस : सीवीटी ऑटोमेटिक प्राइस कंपेरिजन