• English
  • Login / Register

क्या भारत में दस्तक देगी निसान की ये शानदार कार ?

संशोधित: मार्च 29, 2018 12:57 pm | raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Nissan Terra

निसान इन दिनों फुल-साइज बॉडी ऑन-फ्रेम एसयूवी टेरा पर काम कर रही है। हाल ही में इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है। चीन पहला देश होगा जहां यह निसान कार दस्तक देगी। निसान टेरा को 12 अप्रैल 2018 को चीन में लॉन्च किया जाएगा।

Nissan Terra

भारत में फुल साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर की अच्छी-खासी मांग है। ऐसे में हमारा मानना है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर को टक्कर देने के लिए निसान टेरा को भारत में भी उतारा जाएगा। क्या खासियतें समाई हैं निसान टेरा में, जानेंगे यहां..

निसान टेरा को कंपनी के नए बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह निसान के पिकअप ट्रक नवारा पर बेस है। कद-काठी के मामले में यह टोयोटा फॉर्च्यूनर से बड़ी होगी। इसका व्हीलबेस फोर्ड एंडेवर के बराबर होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन में फोर्ड एंडेवर की तरह अच्छा खासा स्पेस मिलेगा।

Nissan Terra, Toyota Fortuner and Ford Endeavour

कद-काठी

  निसान टेरा फोर्ड एंडेवर टोयोटा फॉर्च्यूनर
लंबाई 4882 एमएम 4892 एमएम (+10एमएम) 4795 एमएम (-87 एमएम)
चौड़ाई 1850 एमएम 1860 एमएम (+10 एमएम) 1855 एमएम (+5 एमएम)
ऊंचाई 1835 एमएम 1837 एमएम (+2 एमएम) 1835 एमएम
व्हीलबेस 2850 एमएम 2850 एमएम 2745 एमएम (-105 एमएम)
टायर 18 इंच 18 इंच 18 इंच

Nissan Terra

अब बात करते हैं फीचर्स की... फोर्ड एंडेवर में बाय-जेनन हैडलैंप्स दिए गए हैं, वहीं टेरा और फॉर्च्यूनर में एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। टेरा में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। निसान टेरा में लैदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो बूट लिड, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी टेललैंप्स जैसे काम के फीचर भी मिलेंगे।

Nissan Terra

चीन में लॉन्च होने वाली निसान टेरा को केवल पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। जबकि दूसरे एशियन मार्केट में इसे नवारा पिक-अप ट्रक वाले 2.3 लीटर 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन में पेश किया जा सकता है। यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ उपलब्ध है। एक की पावर 160 पीएस और टॉर्क 403 एनएम है, जबकि दूसरे की पावर 190 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

Nissan Terra

भारत में निसान टेरा को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत 30 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

Nissan Terra

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience