• English
    • Login / Register

    निसान का चौथा 'हैप्पी विद निसान' सर्विस कैम्प शुरू

    प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 04:04 pm । sumit

    23 Views
    • Write a कमेंट

    निसान इंडिया ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए चौथा ‘हैप्पी विद निसान’ फ्री चैकअप कैम्प शुरू किया है। निसान का यह शिविर 19 से 28 नवम्बर भारत के करीब 120 शहरों और 140 स्थानों पर आयोजित हो रहा है। इस सर्विस कैम्प में इस सर्विस केम्प में लेबर चार्ज और निसान एसेसरीज पर डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही कारों की फ्री वाॅशिंग भी की जा रही है। कार एक्सेसरीज़ खरीदने पर ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।  

    दस दिनों तक चलने वाले इस शिविर को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए निसान इंडिया की ओर से घोषणा की गई र्है कि इस दौरान ग्राहक निसान की एक्सेसरीज़ भी जीत सकते हैं। ग्राहक कार केयर प्रोडक्ट और फ्री वाॅशिंग कूपन के अलावा मूवी टिकट और रेस्टोरेंट वाउचर भी जीत सकते हैं।

    जानकारी देते हुए निसान मोटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाॅयरेक्टर अरूण मलहोत्रा ने कहा कि ‘हमारा बिजनेस बढ़ने से हम उत्साहित है और हमारे उत्पादों की खरीद के बाद हम अपने ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव देना चाहते हैं। हम अपने ग्राहकों के करीब आना चाहते हैं और ‘हैप्पी विद निसान’ हमें यह शानदार मौका दे रहा है। इस अभियान का उद्देश्य हमारे ग्राहकों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान करना है।’

    अधिक पढ़ें : निसान को आठ साल के लिए मिली आईसीसी की स्पोन्सरशिप

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience