निसान मैग्नाइट हुई अब ज्यादा सेफ, नए फीचर हुए शामिल

संशोधित: फरवरी 21, 2023 11:46 am | सोनू | निसान मैग्नाइट

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

  • मैग्नाइट में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल स्टार्ट असिस्ट स्टैंडर्ड मिलेंगे।
  • टॉप मॉडल में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा और की-लैस एंट्री जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं। 
  • 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरुप अपग्रेड किया गया है।
  • इन सब अपडेट के चलते यह कार पहले से करीब 20,000 रुपये महंगी हो सकती है।

निसान ने मैग्नाइट एसयूवी को नया अपडेट दिया है। कंपनी ने इस कार में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इन अपडेट के चलते इसकी प्राइस करीब 20,000 रुपये तक बढ़ सकती है।

मैग्नाइट में पहले ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलते थे। अब इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल डायनामिक असिस्ट, हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट और टीपीएमएस जैसे फीचर भी शामिल हो गए हैं।

Nissan Magnite SUV Gets More Standard Safety Features In New Update

इसके टॉपलाइन मॉडल (एक्सएल और इससे ऊपर वाले) में सराउंड व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और कीलैस एंट्री जैसे फीचर भी जोड़े गए हैं।

इन सब के अलावा मैग्नाइट में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट के साथ की-लैस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Nissan Magnite SUV Gets More Standard Safety Features In New Update

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) पहले की तरह 72पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, लेकिन इन दोनों इंजन को नए बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरुप अपडेट करके इसमें दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें: फरवरी 2023 में निसान मैग्नाइट और किक्स एसयूवी पर पाएं 82,100 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और अन्य सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है।

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience