• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट ने एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: अप्रैल 24, 2024 11:35 am । सोनूनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 387 Views
  • Write a कमेंट

वित्तीय वर्ष 2023-24 में मैग्नाइट की 30146 यूनिट्स बिकी

Nissan Magnite sales milestone in India

  • निसान ने मैग्नाइट को भारत में दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था।

  • यह चार वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में उपलब्ध है।

  • इसमें दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

निसान मैग्नाइट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। लगातार तीसरे साल इसकी 30,000 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवरी की गई है। इसी के साथ निसान मैग्नाइट ने भारत में एक लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

सेल्स रिपोर्ट

निसान ने लगातार तीसरे वित्तीय वर्ष में मैग्नाइट की 30,000 से ज्यादा यूनिट्स डिस्पैच की है। यहां देखिए किस वित्तीय कितनी यूनिट बिकीः

वित्तीय वर्ष 2020-21

वित्तीय वर्ष 2021-22

वित्तीय वर्ष 2022-23

वित्तीय वर्ष 2023-24

कुल

9569

33905

32546

30146

106166

मैग्नाइट को 2020 के आखिर में लॉन्च किया गया था और उस वित्तीय वर्ष इसकी 10,000 से कम यूनिट्स बिकी थी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रही।

निसान मैग्नाइटः संक्षिप्त विवरण

Nissan Magnite

मैग्नाइट निसान की पहली सब-4 मीटर एसयूवी है जिसे दिसंबर 2020 में एक पेट्रोल मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया था। यह चार वेरिएंट्सः एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में उपलब्ध है।

इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन

इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ टर्बो इंजन 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हाल ही में निसान ने मैग्नाइट के 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट एएमटी : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

फीचर और सेफ्टी

Nissan Magnite cabin

मैग्नाइट कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Nissan Magnite rear

निसान फेसलिफ्ट मैग्नाइट पर काम कर रही है और हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से इस बात की पुष्टि हो चुकी है। नई निसान मैग्नाइट को भारत में 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है। वर्तमान में निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से है। मैग्नाइट को मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience