निसान ने शुरू किया कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स का प्रोडक्शन
प्रकाशित: अगस्त 29, 2016 01:08 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि किक्स के भारत आने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। फिलहाल किक्स को मैक्सिको में बनाया जा रहा है।
किक्स को तैयार करने में जिस ‘वी’ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हो रहा है, उसी प्लेटफॉर्म पर माइक्रा हैचबैक और सनी सेडान भी बनी हैं। यह दोनों कारें भारत में स्थानीय स्तर पर तैयार हो रही हैं। ऐसे में भारत में किक्स को ज्यादा मुश्किलें नहीं आएंगी।
निसान के मुताबिक कॉम्पैक्ट एसयूवी किक्स एक ग्लोबल मॉडल होगा। यह छोटी एसयूवी 80 देशों में उपलब्ध होगी। भारत की बात करें तो यहां छोटी और मीडियम साइज़ की एसयूवी का ट्रेंड काफी जोरों पर है।
किक्स को भारत में उतारे जाने के बाद इसका मुकाबला प्रमुख तौर पर हुंडई क्रेटा समेत दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। चर्चाएं ऐसी भी हैं कि यह निसान टेरानो की जगह ले सकती है। बिक्री के मामले में टेरानो का प्रदर्शन भारत में बहुत शानदार नहीं कहा जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful