• English
  • Login / Register

निसान ने मेड-इन-इंडिया मैग्नाइट एसयूवी का इंडोनेशिया, साउथ अफ्रिका और नेपाल में शुरू किया एक्सपोर्ट

प्रकाशित: जून 22, 2021 01:24 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

Nissan India Starts Exports Of The Magnite To Indonesia, South Africa, And Nepal

  • नेपाल में निसान मैग्नाइट फरवरी 2021 में लॉन्च हुई थी, इसे वहां पर 30 दिन में 760 बुकिंग मिली थी।
  • भारत में इसे अप्रैल तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी।
  • यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड में उपलब्ध है।
  • इसकी कीमत 5.59 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

निसान ने मेड-इन-इंडया मैग्नाइट एसयूवी को इंडोनेशिया, साउथ अफ्रिका और नेपाल में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि उन्होंने मई के आखिर तक इसकी 15010 यूनिट तैयार की थी जिनमें से 13790 यूनिट की डिलीवरी भारतीय ग्राहकों को दी जा चुकी है, जबकि 1220 यूनिट बाहर एक्सपोर्ट की जाएगी।

Nissan India Starts Exports Of The Magnite To Indonesia, South Africa, And Nepal

नेपाल में निसान मैग्नाइट को फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। इसे वहां पर एक महीने में 760 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी। भारत की बात करें तो यहां पर मैग्नाइट एसयूवी दिसंबर 2020 में लॉन्च हुई थी और यहां पर इसे अप्रैल तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। निसान ने ज्यादा डिमांड के चलते अपने प्लांट में तीसरी शिफ्ट में भी इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। देश में फिलहाल इस कार की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें : अब सीएसडी आउटलेट पर मिलेंगी निसान मैग्नाइट और किक्स के साथ डैटसन की कारें

निसान मैग्नाइट कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड (100पीएस/160एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स (सीवीटी के साथ 152एनएम टॉर्क) की चॉइस भी रखी गई है।

भारत में निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.59 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और टाटा नेक्सन से है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience