Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान 'किक्स' क्रासओवर, कॉन्सेप्ट की दुनिया से निकल सड़कों पर दौड़ेगी

प्रकाशित: जनवरी 08, 2016 11:32 am । raunak

निसान की कॉन्सेप्ट क्रासओवर 'किक्स' जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। निसान ने पुष्टि की है कि जल्द ही इस कॉन्सेप्ट कार को प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जाएगा। 'किक्स' क्रॉसओवर के निर्माण और बिक्री की शुरूआत इसी साल लैटिन अमेरिका से होगी। कॉन्सेप्ट की तरह ही प्रोडक्शन मॉडल का नाम भी 'किक्स' ही होगा। इस क्रॉसओवर को दुनियाभर में बेचा जाएगा।

निसान ने 'किक्स' कॉन्सेप्ट को साओ पाउलो मोटर शो-2014 और ब्यूनोस आयर्स मोटर शो-2015 में उतारा था। इन दोनों ऑटो शो में इस मॉडल को काफी सराहा गया। इसके बाद ही निसान ने 'किक्स' के प्रोडक्शन का फैसला लिया है। 'किक्स' के कॉन्सेप्ट को निसान के ग्लोबल डिज़ायन सेंटर जापान, निसान डिज़ायन अमेरिका-सैन डिएगो और रियो में डिज़ायन किया गया है। फिलहाल निसान की टीम इसके प्रोडक्शन मॉडल के डिज़ायन पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल के डिज़ायन में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होगा।

कार से जुड़ी ज्यादा जानकारियां तो कंपनी ने साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि इसमें रेनो-निसान के द्वारा मिलकर तैयार किए गए पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जाएंगे।

'किक्स' के भारत आने की भी पूरी उम्मीद है। लेकिन इससे पहले यहां निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी को दोबारा लॉन्च किए जाने की संभावना है। उम्मीद है कि एक्स-ट्रेल को फरवरी में होने वाली ऑटो एक्सपो-2016 में उतारा जा सकता है। एक्स-ट्रेल का मुकाबला प्रीमियम सेगमेंट की एसयूवी से होगा, इनमें प्रमुख प्रतिद्वंदी होंडा की सीआर-वी है। इस तरह अटकलें भी हैं कि एक्स-ट्रेल के पेट्रोल वर्जन में हाईब्रिड टेक्नोलॉज़ी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :

निसान एक्स-ट्रायल 2016-आॅटो एक्स्पो में होगी लाॅन्च

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत