Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऐसा होगा सैंग्यॉन्ग रैक्सटन का नया अवतार

प्रकाशित: जून 13, 2016 03:45 pm । raunakमहिंद्रा ssangyong रेक्सटन

महिन्द्रा के स्वामित्व वाली कोरियाई कंपनी सैंगयॉन्ग जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी रैक्सटन को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस नए अवतार को नवम्बर-2016 में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो में पेश किया जाएगा।

रैक्सटन को पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया था। इसका मौजूदा मॉडल मर्सिडीज़-बेंज एम-क्लास के लैडर फ्रेम चेसिस प्लेटफार्म पर बना हुआ है । इसके बाद इसे दो बार अपडेट किया गया लेकिन प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं हुए। बात करें नई रैक्सटन की तो ये नए चेसिस पर बनी होगी। यह पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक और वजन में करीब 50 किलो तक हल्की होगी।

बात करें कार के डिजायन की तो अभी कंपनी ने सिर्फ इसके स्केच़ जारी किए हैं। इनसे पता चलता है कि नई रैक्सटन पहले की तुलना में काफी अलग है। पुरानी रैक्सटन काफी बॉक्सी नज़र आती है। नई रैक्सटन में सैंगयॉन्ग की कॉम्पैक्ट एसयूवी टिवोली की भी झलक मिलेगी। टिवोली को 2016 इंडियन ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। इसकी रूफ लाइन और व्हील आर्च तो खासतौर पर टिवोली जैसे ही हैं। इसके फ्रंट में नए डिजायन के अलावा पहले से ज्यादा शार्प ग्रिल और हैडलैंप्स भी देखने को मिलेंगे। पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललैंप्स दिए जाएंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पिछले साल ही यूरोपियन मार्केट में रैक्सटन को 2.2 लीटर के डीज़ल इंजन से लैस किया गया है। इसकी पावर 178 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यूरोपियन मार्केट में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में इसे 2.7 लीटर के डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। हालांकि पावर और टॉर्क के आंकड़े यूरोपियन मॉडल जैसे ही होंगे। आने वाले समय में इसे 2.0 लीटर के टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन में भी उतारा जाएगा।

संभावना है कि यूरोपियन मार्केट में नई रैक्सटन की बिक्री साल 2017 की शुरूआत से ही शुरू हो जाएगी। भारत में भी इसके साल 2017 तक आने की संभावना है।

सोर्स: ऑटो एक्सप्रेस

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 14 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा सैंग्यॉन्ग रेक्सटन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत