नई शेवरले क्रूज़ देगी 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज
संशोधित: फरवरी 20, 2017 03:55 pm | raunak | शेवरले क्रूज
- 30 Views
- Write a कमेंट
शेवरले जल्द ही दूसरी जनरेशन की क्रूज़ सेडान लाने वाली है। नई क्रूज़ को चर्चाओं में बनाए रखने के लिए कंपनी समय-समय पर इससे जुड़ी कुछ नई जानकारी जारी करती आई है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने क्रूज़ के इंटरनेशनल मॉडल में मिलने वाले इंजन से जुड़ी जानकारी साझा की थी, इसके बाद गियरबॉक्स और अब कंपनी ने इसके माइलेज और पावर के आंकड़ों की जानकारी दी है।
नई शेवरले क्रूज़ में 1.6 लीटर का ईकोटेक डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 138 पीएस की पावर और 325 एनएम का टॉर्क देगा है। पुराने मॉडल के मुकाबले में नई क्रूज़ में कम पावर और कम टॉर्क मिलेगा। मौजूदा क्रूज़ में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, इसकी पावर 166 पीएस और टॉर्क 360 एनएम है। कंपनी का दावा है कि यह पहले से कहीं ज्यादा 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज़ देगी।
कंपनी द्वारा पहले दी गई जानकारी के अनुसार नई क्रूज़ में 6-स्पीड मैनुअल और नए हाइड्रा-मैटिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। संभावना है कि भारत में इसे डीज़ल इंजन के अलावा नए 1.4 लीटर ईकोटेक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में भी उतारा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली क्रूज़ होगी जो भारत में पेट्रोल इंजन के विकल्प में भी मिलेगी।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां मौजूदा क्रूज़ पिछले 8 साल से मौजूद है और अब इस में बड़े बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है। भारत में नई क्रूज़ को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे 2018 में होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा, स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला एल्टिस, फॉक्सवेगन ज़ेटा और होंडा की नई सिविक से होगा।