नई हुंडई ट्यूसॉन अब इस तारीख को होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 20, 2016 04:50 pm | khan mohd.
- 15 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की नई ट्यूसॉन एसयूवी के लॉन्चिंग कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले इसे 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी इसे 14 नवम्बर को लॉन्च करेगी। हालांकि हुंडई ने लॉन्च आगे बढ़ाने की वजह का खुलासा नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि हाल में लॉन्च हुई नई एलांट्रा की बिक्री प्रभावित न हो इस के लिए ट्यूसॉन की लॉन्चिंग टाली गई है।
हुंडई के कुछ चुनिंदा डीलरशिपों पर ट्यूसॉन की बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। बुकिंग राशि 25,000 रूपए रखी गई है। नई ट्यूसॉन की कीमत 18 लाख रूपए से 25 लाख रूपए के बीच रहने की संभावना है। लॉन्चिंग के बाद इसे हुंडई क्रेटा और सेंटा-फे के बीच पोजिशन किया जाएगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सीआर-वी और स्कोडा येती से होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ट्यूसॉन में 2.0 लीटर का पावरफुल डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन 185 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
चर्चाएं ऐसी भी हैं कि इसे नई एलांट्रा वाला 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। इसकी ट्यूनिंग और पावर को एसयूवी मॉडल के हिसाब से बदला जा सकता है।