नई फोर्ड एंडेवर (एवरेस्ट) से 1 मार्च को उठेगा पर्दा
फोर्ड ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी है कि नई एंडेवर से एक मार्च को पर्दा उठेगा। फोर्ड की यह कार कई देशों में एवरेस्ट नाम से बिक रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।
नई एंडेवर एसयूवी का फ्रंट डिजाइन रेंजर पिकअप के लेटेस्ट वर्जन से मिलता-जुलता हो सकता है। इसका लाइटिंग स्ट्रक्चर भी ऐसा ही है। इसमें ग्रिल पर टू क्रोम बार दी गई है जिसके दोनों तरफ सी-शेप्ड एलईडी डीआरल दी गई है। इसके बंपर का लुक अलग होगा और इसमें नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे। टेस्टिंग के दौरान इसे पीछे से भी देखा गया था। हालांकि कवर से ढ़की होने की वजह से केवल इसके एल-शेप्ड टेललैंप्स की ही झलक देखने को मिली थी।
इसके इंटीरियर का टीजर अभी जारी नहीं हुआ है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका केबिन रेंजर जैसा हो सकता है और इसमें वर्टिकल पोजिशन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। इसके एक्सटीरियर टीजर में टॉप से भी व्यू दिखाया गया है जिसके अनुसार इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।
नई फोर्ड एंडेवर में नए वी6 टर्बो-पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है। इसे टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैुनअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
यह भी पढ़ें : फोर्ड एंडेवर की बिक्री जारी रखना चाहती थी कंपनी मगर दूसरी कंपनियों से डील हुई फेल
फोर्ड ने भारत में प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने यहां पर कुछ कारों को इंपोर्ट करके बेचने की बात कही है। ऐसे में कंपनी यहां पर नई एंडेवर को इंपोर्ट करके बेच सकती है और यह पहले से काफी महंगी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : फोर्ड भारत में फिर शुरू कर सकती है कारों का प्रोडक्शन
Write your कमेंट
what the use of this news?? ford isnt available in india anymore