डेट्रॉयट ऑटो शो-2017 में दिखेगी नई बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज सेडान

प्रकाशित: जुलाई 14, 2016 03:20 pm । nabeelबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू जल्द ही नई 5-सीरीज को लाने वाली है। यह 7वीं जनरेशन की 5-सीरीज़ होगी। कंपनी की योजना इसे डेट्रॉयट ऑटो शो-2017 में पेश करने की है। पहले इसे सितंबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2016 में उतारने की संभावना थी। पेरिस ऑटो शो में कंपनी बीएमडब्ल्यू एक्स-2 को पेश करेगी। डेट्रॉयट ऑटो शो अगले साल 14 से 22 जनवरी तक चलेगा।

आने वाले कुछ हफ्तों में नई 5-सीरीज़ से ऑनलाइन पर्दा उठ जाएगा। कार से जुड़ी आधिकारी जानकारी डेट्रॉयट ऑटो शो-2017 में ही मिलेगी। नई 5-सीरीज सेडान को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी और चौड़ी लगती है। हालांकि उम्मीद है कि यह बड़ी और चौड़ी होने के बावजूद कम वज़नी होगी। नई 5-सीरीज को नए क्लस्टर आर्किटेक्चर (सीएलएआर) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर बीएमडब्ल्यू की आने वाली 3, 6 और 7-सीरीज सेडान भी बनी होंगी।

नई 5-सीरीज़ को 7-सीरीज़ का छोटा वर्जन कह सकते हैं लेकिन यह फिर भी कई मामलों में अलग होगी। टेक्नोलॉजी के मामले में यह 7-सीरीज़ के करीब है। बात करें फीचर्स की तो कार में आई-ड्राइव इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो इशारों से (जेस्चर) कंट्रोल होने वाली टेक्नोलॉजी और लेजर हैडलाइट से लैस है। नई 5-सीरीज में ज्यादा एडवांस ऑटो-पायलट फीचर दिया गया है। भारत में इसकी लॉन्च कब होगी यह अभी तय नहीं है, माना जा रहा है कि इसमें काफी वक्त लग सकता है।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 520आई लॉन्च, कीमत 54 लाख रूपए

सोर्स: बीएमडब्ल्यूब्लॉग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience