• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 520आई लॉन्च, कीमत 54 लाख रूपए

प्रकाशित: जून 06, 2016 01:14 pm । arunबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने अपनी लग्ज़री सेडान 5-सीरीज का पेट्रोल वेरिएंट 520आई लॉन्च कर दिया है। कार की कीमत 54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारत में इसे सीधे इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।

हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू 320आई की तरह 520आई में भी 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 184 पीएस और टॉर्क 270 एनएम है। कार में 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है। 7.9 सेकंड में यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पा लेगी। माइलेज को बेहतर बनाने के लिए कार में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ब्रेक एनर्जी री-जनरेशन और ईको प्रो-मोड दिया गया है।

520आई पहले भी भारतीय बाज़ार में मौजूद थी लेकिन कम मांग के कारण इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब डीज़ल बैन को देखते हुए दोबारा इस कार को यहां लॉन्च किया गया है। इस बार इसकी पारी सफल होने की उम्मीद है।

इंजन को छोड़ दिया जाए तो बाकी कार डीज़ल वर्जन जैसी ही है। डिजायन और फीचर्स में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। कार के फ्रंट में ध्यान दें तो यहां बीएमडब्ल्यू सिग्नेचर ग्रिल और एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। केबिन में ध्यान दें तो यहां 10.2 इंच की इंफोटेंमेंट स्क्रीन लगी है, जो हारमन के 600 वॉल्ट वाले कॉरडन म्यूजिक सिस्टम से जुड़ी है। इसके अलावा लैदर अपहोल्स्ट्री और सनरूफ भी दी गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience