• English
  • Login / Register

फिर नए अवतार में आएगी टाटा की यह लोकप्रिय कार, मिलेगा टियागो जैसा केबिन

संशोधित: मई 30, 2016 01:07 pm | cyrus | टाटा नैनो

  • 34 Views
  • Write a कमेंट

टाटा की मशहूर छोटी कार नैनो को फिर से एक नए अवतार में उतारा जाना है। पिछले साल ही नैनो के इंटीरियर और केबिन को अपडेट किया गया था और इसमें ऑटोमैटिक (एएमटी) ट्रांसमिशन दिया गया था। इसके अलावा नैनो को आगे-पीछे के नए बंपर भी मिले थे। लेकिन लगता है कि टाटा मोटर्स इतने से ही संतुष्ट नहीं है। कार बाज़ार में बढ़ते मुकाबले को देखते हुए कंपनी इसे और अपग्रेड करने जा रही है। नई नैनो की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इनसे पता चला है कि इसका केबिन टियागो हैचबैक जैसा होगा। टियागो हैचबैक को हाल ही में लॉन्च किया गया है।

नई जनरेशन नैनो का नाम भी बदल सकता है। इसे पेलिकन नाम दिया जा सकता है। यह नाम पहले कंपनी के छोटे पिक-अप ट्रक टाटा ऐस जिप को दिया गया था। तस्वीरें बताती हैं कि नई नैनो के बाहर और अंदर की तरफ काफी सारे नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें टियागो जैसा नया डैशबोर्ड प्रमुख रूप से शामिल है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग व्हील पहले जैसा ही होगा, वहीं स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और टेलीफोन कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे। नई नैनो को बोल्ट और ज़ेस्ट की तरह नया टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। इंजन स्पेसिफिकेशन के मामले में यह क्विड जैसी हो सकती है।

दूसरे बदलाव की बात करें तो नई नैनो में 13 इंच के पहिये मिल सकते हैं। मौजूदा मॉडल में 12 इंच के पहिये मौजूद हैं। इंजन को लेकर अटकलें हैं कि इसे पहले से ज्यादा ताकतवर 3-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। इस इंजन की ताकत 60 से 80 पीएस हो सकती है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इन चीजों के अलावा नए हैडलैंप्स और पीछे की विंडशील्ड के लिए वॉशर-वाइपर दिए जा सकते हैं। वैसे तो आगे की तरफ डे-टाइम एलईडी रनिंग लाइटों की जानकारी नहीं मिली है लेकिन नैनो को बेहतर बनाने के लिए टाटा इन्हें देकर चौंका भी सकती है।

कीमत और पोजिशन की बात करें तो इसकी कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख रूपए हो सकती है। इसका मुकाबला डैटसन रेडी-गो और रेनो क्विड से होगा।  

सोर्सः ऑटोकार

was this article helpful ?

टाटा नैनो पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience