ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़, कीमत 1.1 करोड़ रूपए

संशोधित: फरवरी 03, 2016 09:23 pm | saad | बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू ने ऑटो एक्सपो के पहले दिन नेक्स्ट जनरेशन बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.1 करोड़ रूपए रखी गई है। यह 7-सीरीज़ की छठी जनरेशन की कार है। इस सेगमेंट में मर्सिडीज एस-क्लास का काफी वक्त से दबदबा बना हुआ है। नई 7-सीरीज पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल, हल्की और हाईटेक है। यह कार इस सेगमेंट में कई नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। इसमें कई ऐसी चीजें हैं जो पहली बार देखने को मिलेंगी।

इसे नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह पहले से 130 किलोग्राम कम वजनी है। कार के वजन को कम रखने के लिए इसके बॉडी स्ट्रक्चर में कार्बन फाइबर के साथ एल्युमिनियम, स्टील और प्लास्टिक का प्रयोग हुआ है।

नई 7-सीरीज़ से जुड़ी खास बातें...

एक्सटीरियर

  • एक्टिव किडनी ग्रिल, एयर फ्लैप कंट्रोल के साथ दी गई है। इसमें लेजर लाइट का विकल्प भी मौजूद रहेगा। हैडलैंप्स और टेललाइट क्लस्चर में एलईडी यूनिट दी गई हैं। 18 इंच से लेकर 21 इंच तक के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इंटीरियर
  • 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर। सभी वेरिएंट में फोर-जोन क्लाईमेट कंट्रोल। हीटेड फ्रंट सीट व वायरलेस चार्जिंग की सुविधा।

कम्फर्ट फीचर्स

  • पीछे वाले पैसेंजर के लिए फ्रंट सीट के पीछे की तरफ 7 इंच का कमांड टैबलेट दिया गया है। फ्रंट व रियर आर्मरेस्ट में हीटिंग सिस्टम दिया गया है। इनमें  मसाज फंक्शन भी मिलेगा। स्काई लाउंज पैनोरामा ग्लास सनरूफ, स्मार्टफोन होल्डर, हैड-अप डिस्प्ले, एडजेस्टेबल रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, फोल्ड होने वाली टैबलेट जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

  • सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और एयरबैग्स के अलावा क्रॉस ट्रैफिक वार्निंग सिस्टम, एक्टिव साइड कोलिज़न सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम, एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रिमोट कंट्रोल पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।
  • पहली कार है जिसके बॉडी स्ट्रक्चर में कार्बन फाइबर इस्तेमाल किया गया है। यह पहली बीएमडब्ल्यू है जिसमें रियर व्हील ड्राइव आर्किटेक्चर दिया गया है। इसमें आई-ड्राइव 5.0 के साथ हैंड जेस्चर कंट्रोल, ड्राइवर के हस्तक्षेप बिना ही पार्किंग की सुविधा और चारों पहियों को कंट्रोल करने वाला फोर-व्हील स्टियरिंग भी मिलेगा।

पावर प्लांट

इंजन की बात करें तो नेक्स्ट जनरेशन बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीज़ल वर्जन में एक इंजन ऑप्शन जबकि पेट्रोल वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। डीज़ल में बी-57, 6सिलेंडर इंजन आएगा, जो 265पीएस की पावर देगा। पेट्रोल में 3.5-लीटर का 6 सिलेंडर इंजन आएगा, जो 326एचपी की पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा 4.4-लीटर का वी-8 ट्विन टर्बो इंजन भी मिलेगा। जो 444एचपी की पावर देगा। सभी मॉडल में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें:ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई बीएमड्ब्ल्यू एक्स-1, कीमत 29.9 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience