ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स-1, कीमत 29.9 लाख रूपए
संशोधित: फरवरी 03, 2016 09:25 pm | nabeel | बीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020
- 24 Views
- Write a कमेंट
भारत के सबसे बड़े ऑटो इवेंट ‘ऑटो एक्सपो-2016’ में बीएमड्ब्ल्यू ने अपनी एक्स-1 को लॉन्च किया है। इस लग्ज़री कार की कीमत 29.9 लाख रूपए रखी गई है। यह देश में उपलब्ध एक्स-1 का अपडेट वर्जन है। फ्रंट से देखने पर यह कार एक एसयूवी जैसा लुक देती है, जो इस सेगमेंट में ग्राहकों को ज्यादा पसंद आएगी।
ऑटो एक्सपो में बीएमडब्ल्यू एक्स-1 को लॉन्च करने के साथ ही 3 सीरीज़, 3 सीरीज़ ग्रेन टूरिस्मो, 5 सीरीज़, 7 सीरीज़, एक्स-3, एक्स-5, एम-4 कूपे, एम-6 ग्रां कूपे, एक्स-6 एम, जेड-4 और आई-8 को भी शो-केस किया है।
2016 एक्स-1 में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है जो 190बीएचपी पावर के साथ 400एनएम का टॉर्क देता है। यह आंकड़े इस सेगमेंट में अच्छे हैं। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। नई जनरेशन की एक्स-1 पहले के मुकाबले काफी अग्रेसिव दिखाई देती है। इसका लुक एक्स-3 से मिलता-जुलता नज़र आ रहा है। कार का फ्रंट पहले से ज्यादा बड़ा और बेहतर है।
एक्स-1 के पुराने मॉडल की बात करें तो उसमें 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर, ट्विन पावर टर्बोचार्ज डीज़ल इंजन लगा है जो 184बीएचपी की पावर और 380एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस मॉडल में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगे हैं, जो पिछले पहियों को पावर देते हैं। यह मॉडल तीन वेरिएंट रेग्यूलर, स्पोर्ट और लग्ज़री में उपलब्ध है। कार के स्पोर्ट मॉडल में चमकीले और ट्रैंडी कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई जगुआर एक्सई, कीमत 39.99 लाख रूपए से शुरू