नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूज़र इस महीने होगी शोकेस
प्रकाशित: मई 17, 2021 07:09 pm । स्तुति
- 1294 व्यूज़
- Write a कमेंट
-
नई रिपोर्ट के अनुसार, नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूज़र से मई 2021 में पर्दा उठेगा। इसके बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।
-
इसके नए मॉडल का इंटीरियर और एक्सटीरियर पहले से एकदम नया होगा।
-
इस कार में ड्राइवर असिस्टेंस, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
-
इस गाड़ी में दो वी6 इंजन 3.3 डीजल और 3.5-लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल दिए जा सकते हैं।
-
भारत में इस कार को 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
टोयोटा अपनी नई जनरेशन की लैंड क्रूज़र को मई के अंत तक शोकेस कर सकती है। इस कार के लीक हुए डॉक्युमेंट्स के अनुसार, 'ग्लोबल एम्बार्गो के चलते इस कार की डिज़ाइन इमेजेज मई 2021 के अंत तक उपलब्ध नहीं होंगी।'
2022 लैंड क्रूज़र की तस्वीरें हाल ही में लीक हुई थी जिसमें इस कार की नई डिज़ाइन थीम देखने को मिली थी। इस अपकमिंग कार में नई और बड़ी क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स, मोटा बंपर, फ्लेयर्ड व्हील आर्क, नए अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। यह कार अपनी दमदार स्टाइलिंग के चलते पहले से ज्यादा मॉडर्न लगती है।
इस एसयूवी कार का केबिन भी पहले से नया होगा। इसमें नया इंटीरियर शेड और अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी। इस एसयूवी कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
अनुमान है कि इसमें दो नए वी6 इंजन 3.3 डीजल और 3.5-लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन मिलनी जारी रहेगी। उम्मीद है कि कंपनी इस गाड़ी का हाइब्रिड वेरिएंट भी बाद में उतार सकती है।
टोयोटा अपनी नई जनरेशन की लैंड क्रूज़र को भारत में 2022 तक लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इम्पोर्टेड मॉडल के तौर पर उतारेगी। बता दें कि कंपनी ने इसे 2020 में बंद कर दिया था। इसकी प्राइस 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी। यदि नई जनरेशन की लैंड क्रूज़र कार भारत आती है तो इसकी प्राइस इससे ज्यादा रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें : क्या एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले एक जरूरी फीचर है, जानिए यहां
- New Car Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
- Sell Car - Free Home Inspection @ CarDekho Gaadi Store
0 out ऑफ 0 found this helpful