2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन भारत में 14 अप्रैल को होगी लॉन्च
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन सितंबर 2023 में शोकेस हुई तीसरी जनरेशन टिग्वान अंतरराष्ट्रीय मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी ऑप्शन है
- भारत में फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन को इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।
- एक्सटीरियर हाइलाइट में ड्यूल पॉड हेडलाइट, 20-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और ग्रिल व फ्रंट डोर पर 'आर' बैजिंग शामिल हैं।
- इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
- इस गाड़ी में 12.9 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले और हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती है।
- इसमें कई सारे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
- इसमें मौजूदा टिग्वान वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) दिया जा सकता है।
- 2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
न्यू जनरेशन फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन को भारत में 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी का टीजर पहली बार जारी किया गया है। फोक्सवैगन ने न्यू जनरेशन टिग्वान से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सितंबर 2023 में पर्दा उठाया था और अब इसका स्पोर्टी वर्जन 'आर-लाइन' जल्द भारत आने वाला है। भारत में फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन को इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। अपकमिंग टिग्वान आर-लाइन में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे:
स्पोर्टी लुक्स
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की डिजाइन रेगुलर मॉडल से काफी मिलती जुलती लगती है। आगे की तरफ इसमें एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है, जिसे ग्लॉस ब्लैक ट्रिम से कनेक्ट किया गया है। रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें ब्लैक ट्रिम पर 'आर' बैजिंग दी गई है। इसमें बंपर पर बड़े एयर इंटेक चैनल दिए गए हैं जिस पर डायमंड शेप्ड एक्सेंट मिलते हैं। राइडिंग के लिए इसमें ड्यूल-टोन 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसमें फ्रंट डोर पर 'आर' बैजिंग भी दी गई है।
पीछे की तरफ इसमें पिक्सेलटेड डिटेलिंग के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और टेलगेट पर 'टिग्वान' लोगो दिया गया है। फ्रंट बंपर की तरह इसमें रियर बंपर पर भी डायमंड शेप्ड एलिमेंट दिए गए हैं।
केबिन व फीचर
चूंकि यह टिग्वान का स्पोर्टी वर्जन है, टिग्वान आर-लाइन में ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसमें ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप दी जा सकती है जो डैशबोर्ड की पूरी लंबाई तक फैली हुई हो सकती है और इसमें कुछ लाइटिंग एलिमेंट भी मिल सकते हैं। फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन कार में 12.9-इंचटचस्क्रीन, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबिलिटी के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।
इंजन ऑप्शन
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन भारतीय वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टीएसआई इंजन दिया जा सकता है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
190 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) |
*डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा।