• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन रेड डार्क एडिशन का टीजर हुआ जारी, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: फरवरी 20, 2023 07:49 pm । सोनूटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

नेक्सन के स्पेशल एडिशन में हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन से मिलते-जुलते डिजाइन अपडेट दिए जा सकते हैं

Tata Nexon Red Dark edition

  • टाटा ने हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था।
  • दोनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट हुए हैं और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं।
  • नेक्सन रेड डार्क एडिशन में रेड एम्बिएंट लाइटिंग और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है।
  • इसमें स्टैंडर्ड नेक्सन वाले पावरट्रेन मिलना जारी रहेंगे।
  • टाटा नेक्सन ईवी प्राइम का रेड डार्क एडिशन भी उतार सकती है।
  • नेक्सन के मौजूदा डार्क एडिशन की कीमत 10.80 लाख रुपये से 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन शोकेस किए थे। अब कंपनी ने नेक्सन के रेड डार्क एडिशन के कुछ टीजर जारी किए हैं।

नेक्सन के रेड डार्क एडिशन में हैरियर और सफारी के स्पेशल एडिशन वाले अपडेट दिए जा सकते हैं। इनकी तरह नेक्सन रेड डार्क एडिशन में ग्रिल पर रेड इनसर्ट, फ्रंट फेंडर पर रेड कलर में ‘डार्क’ बैजिंग और रेड ब्रेक क्लिपर्स जैसे अपडेट दिए जा सकते हैं।

Tata Safari Red Dark Seats

केबिन में रेड अपहोल्स्ट्री और कई जगह रेड टच दिया जा सकता है।

स्पेशल एडिशन नेक्सन में हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन की तरह रेड एम्बिएंट लाइटिंग और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे कुछ नए फीचर भी दिए जा सकते हैं।

नेक्सन रेड डार्क एडिशन के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में दो इंजन ऑप्शनः 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/170एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो डीजल (110पीएस/260एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

टाटा नेक्सन रेड डार्क एडिशन की प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है। इसके मौजूदा डार्क एडिशन की कीमत 10.80 लाख रुपय से 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हमारा मानना है कि कंपनी नेक्सन ईवी प्राइम में भी यही बदलाव कर सकती है। नेक्सन रेड डार्क एडिशन का मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल का कंपेरिजन मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और रेनो काइगर से है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा नेक्सन 2020-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience