Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में नई टाटा सफारी हुई लॉन्च, कीमत 14.69 लाख रुपए से शुरू

संशोधित: फरवरी 22, 2021 12:46 pm | स्तुति | टाटा सफारी 2021-2023

  • टाटा सफारी की प्राइस 14.69 लाख रुपए से 21.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
  • यह नई गाड़ी एक्सक्लूसिव सफारी एडवेंचर वेरिएंट में भी उपलब्ध है।
  • इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • इसका मुकाबला एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से होगा।

टाटा ने नई 2021 सफारी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की प्राइस 14.69 लाख रुपए से शुरू होकर 21.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह नई गाड़ी टाटा हैरियर पर बेस्ड है, लेकिन इसका साइज़ इससे बड़ा है। इसमें थ्री-रो सीटिंग स्पेस और कई सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा सफारी एडवेंचर वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ प्राइस लिस्ट और हेरियर से इसका कम्पेरिज़न :-

सफारी हैरियर अंतर
पावरट्रेन मैनुअल ऑटोमेटिक मैनुअल ऑटोमेटिक
एक्सई 14.69 लाख रुपए - 13.99 लाख रुपए - 70,000 रुपए
एक्सएम/ एक्सएमए 16 लाख रुपए 17.25 लाख रुपए 15.25 लाख रुपए 16.50 लाख रुपए 75,000 रुपए
एक्सटी 17.45 लाख रुपए - 16.50 लाख रुपए - 95,000रुपए
एक्सटी+ 18.25 लाख रुपए - 17.30 लाख रुपए - 95,000 रुपए
एक्सज़ेड 19.15 लाख रुपए 20.40 लाख रुपए 17.80 लाख रुपए 19.05 लाख रुपए 1.35 लाख रुपए
एक्सज़ेड+/एक्सज़ेडए + (6/7 सीटर) 19.99 लाख रुपए 21.25 लाख रुपए Rs 19.05 लाख रुपए 20.25 लाख रुपए

95,000 रुपए/1 लाख रुपए

एडवेंचर एडिशन (एक्सज़ेड+) 20.20 लाख रुपए 21.45 लाख रुपए - - -

सफारी कार कुल छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सज़ेड और एक्सजेड+ में उपलब्ध है। इसके सभी वेरिएंट में 7-सीटों का ऑप्शन दिया गया है, वहीं केवल इसके टॉप वेरिएंट में 6-सीटर लेआउट का ऑप्शन मिलता है। इस कार के सभी वेरिएंट की प्राइस हैरियर के वेरिएंट्स के मुकाबले 70,000 रुपए से 80,000 रुपए ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : फोर्ड इकोस्पोर्ट को मिलने जा रहा है ​कुछ दिन में अपडेट,टेलगेट से हट सकता है स्पेयर व्हील

5-सीटर हैरियर की तुलना में सफारी में नई क्रोम स्टडेड ट्राई-एरो ग्रिल, नई हेडलैंप कवरिंग, बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील्स, सपाट टेलगेट, ऊंची रूफ (नॉन-सनरूफ वेरिएंट), नए डिज़ाइन की रियर प्रोफाइल नए टेललैंप डिज़ाइन के साथ दी गई है। हैरियर के मुकाबले सफारी ज्यादा ऊंची और लंबी है। इसमें बैठने की अतिरिक्त स्पेस भी मिल पाती है। तीसरे रो के पैसेंजर्स को भी इसमें अच्छी-खासी स्पेस मिल सकेगी।

इन दोनों ही एसयूवीज का लुक लगभग एक जैसा लगता है। लेकिन, सफारी के टॉप वेरिएंट में ड्यूल टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर थीम दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 7-इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और कॉर्नर स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सफारी एडवेंचर एडिशन में एक्सटीरियर पर क्रोम हाइलाइट की बजाए ट्रॉपिकल ग्रीन शेड पियानो ब्लैक फिनिश के साथ, गनमेटल ग्रे अलॉय व्हील्स और ड्यूल टोन लाइट ब्राउन ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है।

इस 7-सीटर कार में हैरियर वाला ही 2.0-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में फिलहाल फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन ही मिलेगा। अनुमान है कि इसमें आने वाले समय में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी शामिल किया जा सकता है।

सेगमेंट में टाटा सफारी का मुकाबला एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500, 2021 जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक के बारे में जानिए 10 खास बातें

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 4050 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत