नई पोर्श 911 से उठा पर्दा, हाइब्रिड पावरट्रेन से हुई लैस!
नई पोर्श 911 से पर्दा उठ गया है। इसे दो वेरिएंट्स कैरेरा और कैरेरा जीटीएस में पेश किया गया है, जो अपडेट केबिन और ज्यादा परफॉर्मेंस के साथ आएगी। न्यू पोर्श 911 के साथ पहली बार इसका हाइब्रिड वर्जन भी शोकेस किया गया है। इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
हाइब्रिड, केवल परफॉर्मेंस के लिए
दूसरी हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड कारों की तरह इसमें प्योर ईवी मोड के साथ प्लग-इन सिस्टम नहीं दिया गया है। बल्कि नई 911 जीटीएस में पोर्श टी-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, जो एक लाइटवेट हाइब्रिड पावरट्रेन है। इसमें नया 3.6-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड बॉक्सर इंजन दिया गया है और इसे तुरंत बूस्ट देने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। अतिरिक्त परफॉर्मेंस के लिए इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच पीडीके ट्रांसमिमशन दिया गया है। पोर्श 911 जीटीएस का संयुक्त पावर आउटपुट 541 पीएस और 610 एनएम है।
इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंचने में 3.0 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटे है। यूरोप में इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, और 911 जीटीएस में आपको रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिलेगी।
जाना पहचाना एक्सटीरियर
नई पोर्श 911 बाहर से देखने पर काफी हद तक पहले जैसी ही दिखाई देती है, लेकिन इसके आगे और पीछे की तरफ डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइटें दी गई है। इस कार में बड़ा लोअर एयर इनटेक, और फ्रंट लाइसेंस प्लेट के नीचे एडीएएस सेंसर भी दिया गया है।
पीछे की तरफ इसमें पोर्श बैजिंग के साथ नए कनेक्टेड टेल लैंप्स, नई ग्रिल और वेरिएबल रियर स्पॉइलर दिया गया है। 911 कैरेरा जीटीएस में स्टैंडर्ड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है जो इसे दूसरे मॉडल से अलग दिखाने में मदद करता है।
अपडेट इंटीरियर
नई पोर्श 911 के केबिन में 2 सीटर और 2+2 कॉन्फिगरेशन दिया गया है। इसमें अब फुल डिजिटल 12.6-इंच कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसके 10.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी अपडेट पीसीएम सिस्टम दिया गया है, जिससे इसमें ड्राइव मोड, सेटिंग, पार्किंग के दौरान वीडियो स्ट्रीमिंग, और एपल म्यूजिक व स्पोटीफाई जैसे ऐप की सुविधा मिलती है। इस कार में वायरलेस फोन चार्जर, हाई-पावर यूएसबी सी पीडी पोर्ट, और स्टैंडर्ड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
संभावित लॉन्च
नई पोर्श 911 कैरेरा (कूपे और कैब्रियोलेट) और कैरेरा जीटीएस अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध है, जबकि भारत में इन्हें 2024 के आखिर तक या फिर 2025 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में पोर्श 911 कैरेरा की कीमत 1.86 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और इसका मुकाबला फेरारी 296 जीटीबी से रहेगा।