16 नवंबर को लॉन्च होगी नई मर्सिडीज़ सीएलएस
प्रकाशित: नवंबर 12, 2018 06:34 pm । cardekho । मर्सिडीज सीएलएस-क्लास
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज भारत में नई जनरेशन की सीएलएस कूपे पेश करने वाली है। इसे 16 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला ऑडी ए7 और बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी से होगा। मर्सिडीज़ कारों की रेंज में इसे ई-क्लास और एस-क्लास के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत एक करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई सीएलएस में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन थाईलैंड में उपलब्ध सीएलएस में भी दिया गया है। थाईलैंड में यह इंजन 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह और भी पावरफुल इंजन में उपलब्ध है, इस में एक पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन शामिल हैं। देखने वाली बात ये है कि कंपनी भारत में कौन से इंजन उतारती है।
मर्सिडीज़ सीएलएस कई मामलों में सीएलए से मिलती-जुलती होगी। इस में सीएलए की तरह सिगनेचर फ्रेमलैस डोर और स्लोपिंग रूफलाइन देखी जा सकती है। केबिन में मर्सिडीज़ की नई कारों की तरह ड्यूल-स्क्रीन लेआउट का इस्तेमाल होगा। डैशबोर्ड का लेआउट एस-क्लास से मिलता-जुलता होगा। डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर लगे टचपैड को वुड फिनिशिंग दी जाएगी।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट