कैमरे में कैद हुई नई मर्सिडीज सीएलए
प्रकाशित: दिसंबर 27, 2018 10:34 am । sonny । मर्सिडीज सीएलए
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
मर्सिडीज-बेंज़ की नई सीएलए को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका सीएलए35 और सीएलए45 वेरिएंट कैमरे में कैद हुआ है। इसे लॉस वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान 8 जनवरी 2019 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
नई सीएलए को अच्छे से कवर किया हुआ है। चर्चाएं हैं कि यह पहले की तरह कूपे डिजायन में आएगी। इसका डिजायन नई सीएलएस से मिलता-जुलता हो सकता है। केबिन का डिजायन नई ए-क्लास से मिलता-जुलता हो सकता है। इस में मर्सिडीज का नया एमबीयूएक्स इंफोटेंमेंट सिस्टम समेत कई नए फीचर जोड़े जाएंगे।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में सी-क्लास फेसलिफ्ट वाला नया 2.0 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। सी-क्लास में यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। एक की पावर 194 पीएस और दूसरे की पावर 245 पीएस है।
भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। नई सीएलए मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा सीएलए की कीमत 31 लाख रूपए से 35 लाख रूपए के बीच है।
यह भी पढें : मर्सिडीज-बेंज़ ने अपकमिंग जीएलई एसयूवी के डीज़ल इंजन से उठाया पर्दा
- Renew Mercedes-Benz CLA Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful