Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू

प्रकाशित: जनवरी 04, 2018 02:19 pm । cardekhoमारुति स्विफ्ट 2014-2021

नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट इन दिनों खासी चर्चाओं में है, यही वजह है कि कुछ चुनिंदा डीलरशिपों ने नई स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। डीलरों का कहना है कि नई स्विफ्ट को ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

New Maruti Suzuki Swift

नई स्विफ्ट हैचबैक को हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर बलेनो, इग्निस और डिजायर भी बनी है। यह पहले से बड़ी, प्रीमियम और आकर्षक है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड मिलेगा। इस में ऑटोमैटिक एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स मिलेंगे। चर्चाएं हैं कि केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

New Maruti Suzuki Swift

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे। मौजूदा मॉडल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 84 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। चर्चाएं हैं कि नई स्विफ्ट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।

कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा स्विफ्ट की कीमत 4.58 लाख रूपए से 7.46 लाख रूपए के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 और फोर्ड फीगो से है।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2014-2021

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत