कैमरे में कैद हुई नई मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2017 06:08 pm । khan mohd. । मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 17 Views
- Write a कमेंट
मारूति की नई स्विफ्ट हैचबैक एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। इस बार नई स्विफ्ट की साफ झलक देखने को मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे फरवरी में आयोजित होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 और फोर्ड फीगो से होगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो नई स्विफ्ट हैचबैक पहले से ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक नज़र आ रही है। नई स्विफ्ट को हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर बलेनो, इग्निस और डिजायर भी बनी है। इस में ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) स्टैंडर्ड मिलेगा। नई स्विफ्ट का केबिन पहले से ज्यादा जगहदार और अच्छे फीचर से लैस होगा। केबिन में डिजायर वाला 7.0 इंच एसएलडीए इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे। मौजूदा मॉडल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 84 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। चर्चाएं हैं कि नई स्विफ्ट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।
हाल ही में जापान में हुए टोक्यो मोटर शो में सुज़ुकी ने स्विफ्ट स्पोर्ट को पेश किया था, इस में 1.4 लीटर का बूस्टरजेट इंजन लगा है। इससे मिलता-जुलता इंजन भारत में उपलब्ध बलेनो आरएस में दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी यहां पर स्विफ्ट का स्पोर्टी वर्जन स्विफ्ट आरएस भी उतार सकती है। इस में बलेनो आरएस की तरह 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है।
भारत में नई स्विफ्ट को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा स्विफ्ट की कीमत 4.80 लाख रूपए से 7.58 लाख रूपए के बीच है।
यह भी पढें : नई डिजायर से कितनी अलग और खास होगी नई स्विफ्ट