• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर के माइलेज की जानकारी आई सामने, जानिए नई सेडान कार 1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी

प्रकाशित: नवंबर 07, 2024 06:20 pm । सोनूमारुति डिजायर

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

2024 मारुति डिजायर में स्विफ्ट हैचबैक वाला नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है

2024 Maruti Dzire fuel efficiency revealed

  • हाल ही में न्यू मारुति डिजायर को शोकेस किया गया है और इसे 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

  • इसमें नया इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

  • पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 82 पीएस और 112 एनएम है, जबकि सीएनजी मॉडल का 70 पीएस और 102 एनएम है।

  • डिजायर मैनुअल का माइलेज 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वर्जन का माइलेज 25.71 किलोमीटर है।

  • डिजायर सीएनजी का माइलेज 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

  • इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हाल ही में न्यू जनरेशन मारुति डिजायर से पर्दा उठा है। इसे नए डिजाइन और सनरूफ व वायरलेस फोन चार्जर जैसे प्रीमियम फीचर के साथ पेश किया गया है। 2024 मारुति डिजायर में स्विफ्ट कार वाला नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने डिजायर के माइलेज की जानकारी भी साझा की है जिसके बारे जानेंगे आगे:

2024 मारुति डिजायर: इंजन और माइलेज

2024 Maruti Dzire engine bay

जैसा कि हमनें पहले बताया मारुति डिजायर न्यू मॉडल में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी मिलता है। इसके स्पेसिफिकेशन और माइलेज की जानकारी इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-सीएनजी

पावर

82 पीएस

70 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

102 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी

माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी)

33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

*एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन, जानिए यहां

जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाई दे रहा है 2024 डिजायर पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज मैनुअल वेरिएंट से ज्यादा है। 2024 डिजायर सीएनजी का माइलेज 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से ज्यादा है।

नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पुरानी डिजायर से ज्यादा माइलेज देता है। मारुति सुजुकी के अनुसार डिजायर 2024 मॉडल का पेट्रोल-मैनुअल वर्जन 22.41 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-एएमटी वर्जन 22.61 किलोमीटर प्रति लीटर, और सीएनजी वर्जन 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

2024 मारुति डिजायर: फीचर और सेफ्टी

2024 Maruti Dzire has auto LED headlights

जैसा कि हमें उम्मीद थी न्यू जनरेशन डिजायर के डिजाइन को पूरी तरह से बदला गया है और इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप व 15-इंच ड्यूल-टोन व्हील दिए गए हैं।

2024 Maruti Dzire single-pane sunroof

इसकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया गया है। इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

2024 मारुति डिजायर: लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

2024 Maruti Dzire rear

नई मारुति डिजायर 11 नवंबर का लॉन्च होगी। इसे चार वेरिएंट्स: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला 2025 होंडा अमेज, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से रहेगा।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pratik suthar
Nov 8, 2024, 5:52:47 PM

Perfect car for milage orientated people.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience