Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति डिजायर के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर? जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 17, 2024 09:22 am । भानुमारुति डिजायर

जनरेशन 4 मारुति डिजायर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 6.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। पिछले जनरेशन मॉडल के मुकाबले 2024 डिजायर को पूरी तरह से नया डिजाइन,नए फीचर्स और नया पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस स्टोरी में हमनें डिजाइन,केबिन,फीचर्स और इंजन स्पेसफिकेशन के मोर्चे पर पुरानी डिजायर को न्यू जनरेशन डिजायर से कंपेयर किया है।

डिजाइन में अंतर

फ्रंट से देखें तो आपको दोनों मॉडल्स के बीच बड़ा अंतर नजर आएगा। पुरानी डिजायर के कर्वी लुक को अब शार्प लाइंस और बॉक्सी अपील से रिप्लेस कर दिया गया है। 2024 डिजायर में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें बड़ी ग्रिल दी गई है जिससे इसे बोल्ड अपीयरेंस मिल रही है वहीं दोनों मॉडल्स में फॉग लाइट की पोजिशनिंग समान है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से डिजाइन में हुए बदलाव कम नजर आते हैं। यहां नए 15 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो काफी स्पोर्टी नजर आते हैंं इसकी रूफलाइन भी अब काफी अच्छी हो गई है और आपको 2024 डिजायर में शार्क फिन एंटीना भी नजर आएगा। इसके अलावा दोनों मॉडल्स की साइड प्रोफाइल समान ही है।

बैक पोर्शन की बात करे तो नई डिजायर में वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिससे इसे एक अपमार्केट लुक मिल रहा है। दोनों मॉडल्स में कॉमन​ डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं जिसमें टेलगेट की पूरी चौड़ाई को कवर करती क्रोम स्ट्रिप शामिल है। 2024 डिजायर में बूट लिप स्पॉयलर भी दिया गया है। नई डिजायर को आप एसेसरी पैक के साथ कस्टमाइज भी करा सकते हैं जिनमें क्रोमिको एसेसरीज पैक भी शामिल है जिसकी पूरी डीटेल आपको मिलेगी इस लिंक में

​इंटीरियर में अंतर

दोनो मॉडल्स के केबिन में एक जैसी इंटीरियर कलर स्कीम दी गई है जो सिल्वर एसेंट्स के साथ ब्लैक और बैज केबिन थीम में आती है। 2024 डिजायर में जनरेशन 4 स्विफ्ट की तरह 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें पहले की तरह डैशबोर्ड पर फॉक्स वुडन ट्रिम दी गई है मगर पुराने मॉडल में ब्राउन शेड दिया गया था।

इसके न्यू जनरेशन मॉडल के सेकंड रो सीट का लेआउट लगभग पहले के समान है मगर इसबार यहां 3 मिडिल पैसेंजर के लिए 3 पॉइन्ट सीट बेल्ट दे दी गई है। 2024 डिजायर में सिंगल पेन सनरूफ भी दी गई है और साथ ही इसमें नए फीचर्स भी दिए गए है। जिनकी डीटेल आपको मिलेगी आगे।

2024 डिजायर में नए फीचर्स

मारुति डिजायर 2024 मॉडल में एक वायरलेस फोन चार्जर, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।

सेफ्टी के लिए इस कार में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं ।

पावरट्रेन में अंतर

2024 डिजायर में नया 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसने पुराने मॉडल वाले 4 सिलेंडर इंजन को रिप्लेस किया है। इनके आउटपुट में अंतर नीचे दिया गया है:

मॉडल

2024 मारुति डिजायर

पुरानी मारुति डिजायर

इंजन कैपेसिटी

1.2--लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2- लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर/टॉर्क

82 पीएस/ 112 एनएम

70 पीएस/ 102 एनएम

90 पीएस/ 113 एनएम

77 पीएस/ 98.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड मैनुअल

*एएमटी- ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

2024 मारुति डिजायर कीमत एवं कंपेरिजन


2024 मारुति डिजायर कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 2024 मारुति डिजायर का मुकाबला टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से है। इसके अलावा इसकी टक्कर न्यू जनरेशन होंडा अमेज से भी रहेगी।

Share via

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत