किया सोनेट एसयूवी के नए वेरिएंट एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) हुए लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू
-
सोनेट कार के नए वेरिएंट्स एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) इसके क्रमशः एचटीई और एचटीके वेरिएंट पर बेस्ड है।
-
किया सोनेट एचटीई (ओ) वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है।
-
सोनेट एचटीके (ओ) वेरिएंट की प्राइस 9.25 लाख रुपये से शुरू होकर 10.85 लाख रुपये तक जाती है।
-
इन दोनों नए वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिसके साथ केवल मैनुअल शिफ्टर की चॉइस मिलती है।
-
सोनेट एचटीई (ओ) वेरिएंट में सनरूफ और सनग्लास होल्डर दिया गया है।
-
किया सोनेट एचटीके (ओ) वेरिएंट में सनरूफ, ऑटो एसी, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
किया सोनेट एसयूवी में दो नए लोअर वेरिएंट्स एचटीई (ओ) एचटीके (ओ) शामिल किए गए हैं जो इसके क्रमशः एचटीई और एचटीके वेरिएंट पर बेस्ड हैं। इन दोनों नए (ओ) वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।
वेरिएंट वाइज प्राइस
नए वेरिएंट |
वेरिएंट जिस पर बेस्ड है |
अंतर |
पेट्रोल |
||
एचटीई (ओ) - 8.19 लाख रुपये |
एचटीई - 7.99 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
एचटीके (ओ) - 9.25 लाख रुपये |
एचटीके - 8.89 लाख रुपये |
+ 36,000 रुपये |
डीजल |
||
एचटीई (ओ) - 10 लाख रुपये |
एचटीई - 9.80 लाख रुपये |
+ 20,000 रुपये |
एचटीके (ओ) - 10.85 लाख रुपये |
एचटीके - 10.50 लाख रुपये |
+ 35,000 रुपये |
जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं, सोनेट के नए (ओ) वेरिएंट की कीमतें एचटीई और एचटीके के मुकाबले 36,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
नए वेरिएंट व फीचर
एचटीई और एचटीके वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा प्राइस पर सोनेट के इन नए (ओ) वेरिएंट्स में कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए हैं। यहां देखें सोनेट के नए वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल:
-
एचटीई (ओ) : सनरूफ और सनग्लास होल्डर
-
एचटीके (ओ) : सनरूफ, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, ऑटो एसी और रियर डिफॉगर
सोनेट के बेस वेरिएंट एचटीई में मैनुअल एडजस्टेबल ओआरवीएम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं, जबकि इसके एचटीके वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलैस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑल फोर पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सोनेट एचटीके वेरिएंट में फ्रंट पार्किंग सेंसर फीचर भी दिया गया है।
इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन
सोनेट के नए वेरिएंट एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) में दिए गए इंजन ऑप्शंस कुछ इस प्रकार हैं:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के टॉप डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। किया सोनेट एसयूवी के टॉप वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) भी दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।
मुकाबला
किया सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट से है। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स से भी है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग टोयोटा टेजर और स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से भी रहेगा।